November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर27अगस्त25*7दिनों में दुकान खाली करने के तुगलकी फरमान को रोकने की माँग की पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने।

कानपुर नगर27अगस्त25*7दिनों में दुकान खाली करने के तुगलकी फरमान को रोकने की माँग की पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने।

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर नगर27अगस्त25*7दिनों में दुकान खाली करने के तुगलकी फरमान को रोकने की माँग की पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने।

 

कानपुर नगर*आज बिल्हौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने शिवराजपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा 272 दुकानों को नोटिस जारी कर 7 दिनों मे खाली करने के तुगलकी फरमान से दुकानदार आक्रोश मे है शिवराज पुर पहुंच कर सभी दुकानदारों से मुलाकात कीपूर्व विधायक प्रत्यासी रचना सिंह गौतम ने कहा कि दुकानदार कई सालो से दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है लेकिन अचानक लोक निर्माण विभाग की तरफ से 7 दिनों मे दुकान खाली करने के फरमान से दुकानदार काफ़ी परेशान है उनकी रोजी रोटी छीनने का काम कर रही है सरकार अतः महोदय आपसे निवेदन है कि इस तुगलकी फरमान पर रोक लगाई जाये अगर ऐसा नहीं होता तो हम समाजवादी लोग व्यापारियों के सम्मान मे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे