November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

महोबा26अगस्त25*18घंटे बाद गोताखोर निकाल पाए छोटू का शव, गांव में मातमी माहौल से हर एक की रही आंखे नम

महोबा26अगस्त25*18घंटे बाद गोताखोर निकाल पाए छोटू का शव, गांव में मातमी माहौल से हर एक की रही आंखे नम

महोबा26अगस्त25*18घंटे बाद गोताखोर निकाल पाए छोटू का शव, गांव में मातमी माहौल से हर एक की रही आंखे नम
घटना से गांव में नहीं जले चूल्हे

फोटो,,, बड़ा तालाब में डूबे युवक को खोजने में लगी रेस्क्यू टीम

अजय कुमार विश्वकर्मा महोबा यूपीआजतक

महोबा। जनपद के थाना खरेला ग्राम टिकरी के तालाब में डूबे युवक के शव को गोताखोर टीम 18 घंटे बाद मंगलवार को सुबह 6बजे ढूंढ पाई। जब शव को तालाब किनारे लाया गया तो उमड़ी ग्रामीणों की भीड़ और परिजनों में उसे देखकर चीख पुकार शुरू हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक के मा भाई बहनों को अलग कर पंचनामा भरकरकर पोस्मार्टम के लिए भेज जिला अस्पताल भेज दिया है।
ब्लाक चरखारी के ग्राम खरेला देहात मजरा ग्राम टिकरी के बड़े तालाब में फूल तोड़ने के लिए गहरे पानी में सोमवार को दोपहर 1बजे करीब छोटू उम्र 19साल पुत्र मखम खंगार डूब गया था। तालाब की घाट पर कपड़ा धो रही उसकी भाभी और मां ने डूबते हुए बचाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को चिल्लाकर इकट्ठा किया था। काफी प्रयास बाद भी उसे नहीं खोज पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी जिले के बेलाताल और कबरई से गोताखोर टीम बुलाकर देर शाम तक कोशिश की थी। लेकिन छोटू के शव को नहीं ढूंढ पाए थे।
मंगलवार को सुबह 5बजे गोताखोर टीम ने फिर रेस्क्यू शुरू किया तो करीब 6बजे बीच तालाब के गहरे पानी के बीच उसे पा लिया। गोताखोरों के अनुसार मृतक के पानी के अंदर दोनों पैर मुड़े थे और वह खड़ी मुद्रा में सीधा था। किसी बेल या जलकुंभी अधिक होने से वह फंस गया जिससे डूबा जाने का अंदाज लगता है।

मृतक का शव जब तालाब किनारे लाया गया तो उसकी मां मालती ,भाभी सर्वेश्वरी और उसका पिता दहाड़े मार कर रोने लगे। उसके भाई परमलाल, तीरथ प्रसाद हल्के राम और चार बहने तो लिपट कर बेसुध सी हो गई। मौजूद थाना पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जा में लेकर पंचनामा भरकरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। 18घंटे बाद शव को तलाश कर पाने में कामयाब हुई गोताखोर टीम भी वापस चली गई। इस घटना से गांव में ग्रामीणों के चूल्हे तक नहीं जले। ग्राम प्रधान अखिलेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देते दिखे। थाना प्रभारी सुषमा चौधरी ने बताया कि शव को महोबा जिला अस्पताल पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।