सुल्तानपुर26अगस्त25*उर्वरक वितरण व्यवस्था पर प्रशासन सख़्त, डीएम के निर्देश पर छापेमारी*
सुल्तानपुर*जिले में किसानों को समय से और सही दर पर खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के मार्गदर्शन में जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने मंगलवार को जनपद की विभिन्न ब्लॉक समितियों व दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारी ने दुकानदारों और समिति सचिवों को सख़्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर कहीं ओवर रेटिंग या कालाबाज़ारी की शिकायत मिली तो संबंधित के ख़िलाफ़ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जयसिंहपुर तहसील में छापेमारी
निरीक्षण अभियान के तहत जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में उर्वरक वितरण व्यवस्था की गहन जांच की गई। इस दौरान
मै. वर्मा बीज भंडार, गोसाईगंज
गया कृषि सेवा केंद्र, बरौसा
बी पैक्स अठैसी नाथ
बी पैक्स डीह डग्गूपुर
पर छापेमारी व निरीक्षण किया गया। यहाँ पर किसानों को यूरिया का वितरण सुचारू और नियमानुसार कराया गया।
प्रशासन का संदेश
अधिकारियों ने दुकानदारों और समितियों को चेतावनी दी कि खाद वितरण में किसी भी तरह की हेराफेरी या कालाबाज़ारी करने पर कड़ी कार्रवाई से नहीं बचा जा सकेगा। प्रशासन का साफ़ संदेश है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।