कानपुर देहात25अगस्त25* पेयजल योजना के अन्तर्गत बनायी गयी बाउन्ड्रीवॉल गिरने संबंधी घटना का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान।*
*बाउन्ड्रीवॉल के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच हेतु गठित की टीम*
प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम बेहटा तहसील मैथा जनपद कानपुर देहात में पेयजल योजना के अन्तर्गत बनायी गयी बाउन्ड्रीवॉल के दिनांक 25.08.2025 को गिर जाने से उसमें दबकर एक व्यक्ति मुबारक अली पुत्र शखावत अली निवासी ग्राम बेहटा उम्र लगभग 65 वर्ष की मृत्यु संबंधी घटना का जिलाधिकारी कपिल सिंह के द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा यह अत्यन्त गम्भीर प्रकरण है। जिलाधिकारी ने बाउन्ड्रीवॉल के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच हेतु टीम गठित की है।टीम में उप जिलाधिकारी, मैथा,अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि०, प्रा०ख०,अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड नबीपुर, हैं। गठित जॉच टीम को निर्देशित किया जाता है कि स्थलीय एवं अभिलेखीय (ESTIMATE आदि) का परीक्षण एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण कर बनायी गयी बाउन्ड्रीवॉल में प्रयुक्त सामग्री का नमूना एकत्र कर जॉच कराते हुए तथा बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुसार किया गया अथवा नहीं की भी जाँच करें। यदि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही की गयी है तो कारणों की जॉच सहित दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये अपनी सुस्पष्ट आख्या 48 घण्टें के अन्दर उपलब्ध करायेंगे।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।