October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी24अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी24अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी24अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

 

[24/08, 7:57 pm] +91 96486 24949: *वारंटी अभियुक्त को महेवाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*महेवाघाट कौशाम्बी* वारंटी अभियुक्त को महेवा घाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है मिथिलेश केवट पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी भवन सुरी थाना महेवा घाट एनडीपीएस एक्ट थाना राजापुर अपराध संख्या 87 सन 2019 के विरुद्ध अदालत में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था जिस पर महेवा घाट थाना पुलिस ने वारंटी अभियुक्त मिथलेश केवट को भवन सुरी गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्यवाही के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में भेज दिया है

 

 

[24/08, 8:03 pm] Anil: *बन्द घर से लाखों रुपए का जेवर सोना चांदी नगद रुपए उठा लें गए चोर*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पराऊ मिया के पुरवा गांव में बीती रात ताला तोड़कर घर में घुसे चोर लाखों रुपए कीमत के सोना चांदी के जेवर सहित नगद रुपए उठा ले गए हैं मामले की जानकारी जब उसके भाई को हुई तो उसने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है

जानकारी के मुताबिक निर्मला पत्नी देवनाथ यादव निवासी पराऊं मियां का पुरवा थाना संदीपन घाट रोजी रोटी के चलते घर से बाहर जयपुर में रहती है उनके घर में ताला बंद रहता है और घर की देख रेख उनके भाई रवि यादव पुत्र रामदेव बदनपुर घाट किया करते हैं रविवार की सुबह जब भाई रवि यादव अपने बहन निर्मला देवी के घर पहुंचे तो मालूम चला कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ है अंदर जाने पर देखा कि लॉकर का ताला भी टूटा हुआ है और उसमें रखा लाखों रुपए का सोने चांदी का जेवर 20000 रुपए नगद गायब है इनके भाई ने थाना प्रभारी को चोरी की सूचना दी है

[24/08, 8:35 pm] +91 99560 44608: *निक्की मर्डर केस: पुलिस एनकाउंटर में आरोपी पति के पैर में लगी गोली, भागने की कोशिश कर रहा था विपिन*

*इसको कहते हैं जिंदा है कानून*

गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। भागने के दौरान आरोपी पति पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी उसके पति विपिन को आज पुलिस ने सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस के मुताबिक, आरोपी हिरासत से भागने का प्रयास कर रहा था। सिरसा के पास पुलिस ने गोली मारी जो उसके पैर में लगी।इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया है l बता दें कि विपिन ने अपनी पत्नी निक्की को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी इसको लेकर दो दिनों से मामला सुर्खियों में हैl पुलिस ने निक्की के पति विपिन के अलावा उसके जेठ और सास ससुर को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। विपिन ने मासूम बच्चे के सामने पत्नी निक्की की आग लगाकर हत्या की थी और फरार हो गया था।
[24/08, 8:49 pm] +91 98391 01290: *थाना पुलिस चौकियों में चलाया गया साफ सफाई अभियान*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को समस्त थाना पुलिस चौकियों की साफ-सफाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आज दिनांक 24.08.2025 रविवार को जनपद कौशाम्बी के समस्त थानों पुलिस चौकियों पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए थाना पुलिस चौकी परिसर कार्यालय में रखे अभिलेखों, बैरकों, शस्त्रागार में रखे शस्त्र एवं दंगा निरोधक उपकरणों की विधिवत साफ-सफाई की गई। आगे भी प्रत्येक रविवार को पुलिसकर्मी द्वारा इसी प्रकार स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जायेगी।

[24/08, 8:53 pm] +91 99562 82731: *पीएम हाउस से शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम बेटे ने दी मुखाग्नि*

*नेवादा कौशाम्बी* सराय अकिल कस्बे के रहने वाले हरिश्चंद्र केसरवानी 18 अगस्त को बाइक की टक्कर से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई है पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचा परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे पूरे घर में कोहराम मच गया है रिश्तेदार परिचित और गांव के सैकड़ो लोग उनके घर पर मौजूद थे घर में मौजूद लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अंतिम विदाई दी है रविवार की सुबह सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया है उनके बेटे अंशू ने अपने पिता हरिश्चंद्र को मुखाग्नि दी है उनके अंतिम शव यात्रा में रिश्तेदार परिवार गांव के लोगों सहित सैकड़ो लोग नम आंखों में शामिल हुए हैं हर चेहरे पर हरिश्चंद्र की अचानक मौत से गहरा दुख दिखाई पड़ रहा था

[24/08, 8:53 pm] +91 99562 82731: *नहर में गिरा बालक गंभीर घायल*

*कौशाम्बी* मोहब्बतपुर पाइंसा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव का एक बालक खेलते खेलते नहर में गिर गया है जिससे वह डूबने लगा है आसपास मौजूद लोगों ने बालक को नहर से बाहर निकाला है मामले की जानकारी मिलते ही उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं और बालक को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा है जहां बालक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है बालक अपने ननिहाल में रहता था उसके माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है

जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर गांव का नन्हू उम्र 7 वर्ष पुत्र जसवंत रविवार की सुबह गांव के बाहर खेल रहा था और खेलते खेलते वह नहर मे चला गया इसी दौरान वह नहर के पानी में डूबने लगा जब गांव के लोगों ने नन्हू को नहर के पानी में डूबते देखा तो गांव के लोगों ने उसे कड़ी मेहनत के बाद नहर के पानी से बाहर निकाला और मामले की जानकारी उसके नाना दस्सू को दी हैं जानकारी मिलते ही उसके नाना सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से बालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बालक को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में रेफर कर दिया है

[24/08, 8:58 pm] +91 99191 96696: *प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन समय से पहले हो रहे हैं ध्वस्त*

*कमीशन के लालच में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भवन को जर्जर घोषित करने में अधिक योजना बना रहे हैं*

*कौशाम्बी।* शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचार के चलते बनाए जा रहे प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन समय से पहले ध्वस्त हो रहे हैं मुलायम सिंह यादव की सरकार मायावती की सरकार अखिलेश सिंह यादव की सरकार के शासनकाल में बनाए गए जिले के तमाम प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन समय से पहले जर्जर हो गए हैं भवन बनाने के समय तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी और विद्यालय निर्माण में लगे शिक्षकों ने जमकर कमीशन खोरी की थी विद्यालय भवन के निर्माण में 60 प्रतिशत तक कमीशन में रकम बांटी गई थी भ्रष्टाचार के चलते प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन घटिया क्वालिटी के बनाए गए थे लेकिन किसी भी अधिकारी ने घटिया निर्माण को देखने का साहस नहीं किया सब अपने हिस्से का कमीशन लेने में शामिल रहे इसका नतीजा यह हुआ कि बीते 10 वर्षों से लेकर 25 वर्षों के बीच जो सैकड़ो भवन बनाए गए हैं वह भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं जबकि 25 वर्षों के पूर्व बनाए गए प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन अभी भी सही सलामत खड़े हैं और उन पर शिक्षण कार्य पूरी तरह से हो रहा है अब फिर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षकों की एक नई शातिर योजना शुरू हो गई है कि प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन को जर्जर घोषित कर के नए भवन बनाए जाने की योजना शुरू की जाए जिससे नया भवन बनाया जाए और फिर नए भवन के निर्माण के समय मिलने वाली सरकारी रकम से 60 प्रतिशत कमीशन की वसूली की जाए कमीशन के लालच में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भवन को जर्जर घोषित करने में अधिक योजना बना रहे हैं जबकि पूर्व के भवन निर्माण के समय के जो बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे उसके निर्माण के समय में अधिकारी और संबंधित शिक्षकों के प्रति मुकदमा दर्ज कराकर भवन निर्माण की रकम की वसूली करने का प्रयास नहीं हो रहा है भ्रष्टाचार करने वाले को दंडित करने के बजाए नए भवन बनाने की अधिक कोशिश हो रही है जिससे योगी सरकार से बजट मिल सके और जर्जर भवन के नाम पर पुराने भवन को गिरा करके उसकी सामग्री निकाल करके फिर पुरानी सामग्री को प्रयोग करके नए भवन को खड़ा करके सरकारी रकम को हड़प किया जाए 60 प्रतिशत कमीशन की फिर वसूली शुरू हो जाए।

[24/08, 8:58 pm] +91 99191 96696: *बालिकाओं महिलाओं को नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में किया गया जागरूक*

*कौशांबी।* मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अन्तर्गत दिनांक 24.08.2025 को राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में थाना कौशाम्बी पुलिस टीम,थाना करारी पुलिस टीम,थाना कोखराज पुलिस टीम भ्रमण कर एवं थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया । महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (1)सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3)अभ्युदय योजना (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (7) आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी ।

[24/08, 8:58 pm] +91 99191 96696: *विशेष अभियान चलाकर जनपदीय पुलिस टीम द्वारा 21 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में दिनांक 23/24.08.2025 की रात्रि में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया गया! पुलिस द्वारा चलाये गये वृहद अभियान में जनपद कौशाम्बी के विभिन्न थानों से कुल 21 वारण्टी अभियुक्तों को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तार अभियुक्तों में मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है थाना करारी पुलिस ने 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया है थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है थाना महेवाघाट पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है थाना सराय अकिल पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है इसी तरह थाना पिपरी पुलिस ने 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है थाना चरवा पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है थाना कोखराज पुलिस ने 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है इसी तरह थाना सैनी पुलिस ने 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस ने 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है थाना कड़ाधाम पुलिस ने 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को थाना पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद अदालत में पेश किया है एक दिन में एक साथ थाना पुलिस द्वारा इतनी बड़ी कार्यवाही किए जाने के बाद अभियुक्तों में दहशत व्याप्त है।

Taza Khabar