अब्दुल जब्बार
अयोध्या23अगस्त25*कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की
भेलसर(अयोध्या)आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलकर खाद्य सामग्री वितरित की।
श्री शुक्ला बाढ़ प्रभावित गांव मंहगू का पुरवा, सल्लाहपर, सैंडरी पसैया,सराय नासिर,कैथी,नूरपुर आदि गांवों का भ्रमण किया। राम हरक,समई, शिवम ,मेवालाल,आशाराम,राजित राम,राम तिलक ,राम प्रकाश आदि बाढ़ प्रभावित लोगों ने कांग्रेस नेता को बताया कि हर बार सरकार द्वारा बाढ़ आने पर राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ पीड़ितों को मिलता था। परन्तु इस बार लगभग एक हजार परिवारों में लगभग सौ परिवारों को किट भूसा,चारा आदि दिया गया।बाकी नौ सौ परिवार राहत सामग्री व चारा भूसा से वंचित रह गए। कांग्रेस नेता ने सरकार से मांग की है कि जिनकी बाढ़ से जमीन या फसल की क्षति हुई है तत्काल ऐसे पीड़ितों को मुआवजा दिया जाय।दयानन्द शुक्ला ने बताया कि प्रशासन द्वारा जो बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दी है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजय तिवारी,जिला उपाध्यक्ष मुजतबा खां,कामाख्या धाम नगर पंचायत के कांग्रेस अध्यक्ष राम आशीष तिवारी,ब्लाक अध्यक्ष पति राखन,अबू बकर खां,नदीम खां,गौरव शुक्ला,अनमोल शुक्ला,राजू आदि लोग शामिल थे।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग