लखनऊ23अगस्त25*न्याय, समता और बंधुता भारत के संविधान की मूल भावना हैं…मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
लखनऊ*102 वर्षों के अपने गौरवशाली इतिहास को समेटे उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा संघ के आज लखनऊ में आयोजित 42वें अधिवेशन में मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश मा. न्यायमूर्ति श्री अरुण भंसाली जी एवं अन्य मा. न्यायाधीशों के साथ मुख्यमंत्री योगी जी ने सहभाग किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा
यह केवल एक संघ का अधिवेशन मात्र नहीं, बल्कि यहां बेस्ट प्रैक्टिस पर भी जोर देने का प्रयास होता है, जो किसी भी संस्था के भविष्य को तय करने में एक निर्णायक भूमिका का निर्वहन करती हैं।
यह अधिवेशन ऐसे समय में आयोजित हो रहा है, जब हम भारत का संविधान लागू होने का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहे हैं, साथ ही यह अधिवेशन उत्तर प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों के महाकुम्भ का दर्शन भी करा रहा है।
कार्यक्रम के प्रति मेरी शुभकामनाएं!
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग