सहारनपुर23अगस्त25*नकली नोट बनाने व तस्करी करने वाले 03 वांछित अभियुक्त किए गिरफ्तार,
*थाना सदर बाज़ार व थाना कुतुबशेर स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नकली नोट बनाने व तस्करी करने वाले 03 वांछित अभियुक्त किए गिरफ्तार, कब्ज़े से नकली नोट व नकली नोट बनाने की सामग्री बरामद…..*
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम तथा अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना सदर बाज़ार पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में 03 वांछित अभियुक्तगण 01 शशी कुमार उर्फ सर्वेस उर्फ राहुल गुप्ता पुत्र रामविलास विश्वकर्मा निवासी ग्राम नगेलिनपुर पटारा पत्रा कानपुर नगर, 02 नवीन पासवान पुत्र अनिल पासवान निवासी मुकुल द्वार बेलपार थाना भडलगंज, जनपद गोरखपुर व 03 करनवीर पुत्र बलजीत कुमार निवासी गिल्लौर थाना रादौर जनपद यमुनानगर हरियाणा को लोको पायलट ट्रेंनिग सेन्टर के सामने जाने वाले रास्ते पर खाली पडे रेलवे क्वार्टर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्ज़े से 02,59,000 रुपये (500 रूपये के नोट), 06 अदद मोबाईल फोन, 02 अदद लैपटाप, 01 अदद प्रिन्टर, 01 अदद फोटो कटर, 01 अदद लैपटाप चार्जर, 20 कोरे पेपर सिक्योरिट थ्रेड के, 52 शीट विकृत नोट, 06 अदद आधार कार्ड, एक अदद पर्स, 01 मोटरसाइकिल जावा एच,आर, 92 ए 8333, 01 अदद बल्ब मय डोरी व होल्डर बरामद हुए।अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग आन लाईन विदेशी एप साइट से सिक्योरटी पैपर खरीदकर अपने पास मौजूद लैपटाप प्रिन्टर की मदद से 500 रूपये के नकली नोट बनाते है फिर उनको अपने फैसबुक इंस्टाग्राम एकाउन्ट के जरिये ग्राहक बनाकर उनको एक का दो 500 रू का नोट 250/रू बेच देते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम इस प्रकार हैं।
01 प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी थाना सदर बाज़ार, 02 प्रभारी निरीक्षक हरदेय नारायण सिंह मय पुलिस टीम
03. प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मय स्वाट सर्विलांस टीम,
04 उपनिरीक्षक सुशील कुमार थाना सदर बाज़ार जनपद सहारनपुर 05 उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह थाना सदर बाज़ार 06. उपनिरीक्षक रविन्द्र धामा थाना सदर बाज़ार,
07 उपनिरीक्षक सुरेशवीर सिंह,08 उपनिरीक्षक अमरीश कुमार, 09 उपनिरीक्षक रणवीर सिंह,10. हेड कांस्टेबल 67 कुलदेव थाना सदर बाजार,11 हेड कांस्टेबल 660 कपिल कुमार,
12. हेड कांस्टेबल सचिन कुमार,13. हेड कांस्टेबल 504 विपिन कौशिक,14 385 सुशील कुमार, 15. कांस्टेबल 1460 अंकित कुमार,16. कांस्टेबल 2364 अनिल कुमार, थाना सदर बाज़ार जनपद सहारनपुर रहे।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):