October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी22अगस्त25*काशी में महिला भूमिहार समाज का प्रथम स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मना

वाराणसी22अगस्त25*काशी में महिला भूमिहार समाज का प्रथम स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मना

वाराणसी22अगस्त25*काशी में महिला भूमिहार समाज का प्रथम स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मना

वाराणसी से प्राची राय के साथ नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक

वाराणसी ।मार्ग में आने वाली अनेक विघ्न–बाधाओं को धैर्यपूर्वक पारकर आज महिला भूमिहार समाज स्वर्णिम भविष्य की शुभाकांक्षा और दृढ़ मनोबल के साथ प्रथम स्थापना दिवस मना रहा है। सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर 21अगस्त 2025 को एमबीएस ने हर्षोल्लास के साथ सम्मानित जनों के मध्य स्थापना दिवस समारोह आज अस्सी स्थित होटल कवाना में मनाया।

संगठन के सभी सम्मानित सदस्यों के उत्साहवर्धन के लिए एक मंच पर एकत्रित होकर संस्था द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, और सेवा कार्यों का ब्यौरा प्रोजेक्टर व संस्था की पदाधिकारी महिलाओं के माध्यम से जानकारी दी गई।

काशी की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुकों द्वारा शंखनाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कराया गया। जिसमें प्रथम पूज्य देव श्री गणेश की वंदना से कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजय सिंह डब्लू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व विधायक रोहनिया सुरेन्द्र सिंह ओढ़े, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मनोज राय धूपचंडी को सम्मति किया गया तो , डॉ एमजी राय, डॉ , डॉक्टर ए के राय,डॉ मृगेंद्र राय, डॉ डीएन शर्मा, डा श्वेतांभ राय को सम्मानित किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र से डेन काशी के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र सिंह दीनू, काशीवर्ता के संपादक सुनील सिंह, , परफेक्ट मिशन के कार्यकारिणी संपादक घनश्याम पाठक , दैनिक भास्कर दूत रमेश प्रसाद सोनी मोमेंटो और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों के आशीर्वचनों के पश्चात महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय द्वारा बताया गया कि महिला भूमिहार समाज सदैव जरूरतमंदों और असहायों के लिए रोजगारपरक कार्यों को संचालित करता रहेगा साथ ही ये संस्था हर वर्ग के गरीबों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएगी तो कमजोर तबके के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देगी। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी अतिथिगणों के प्रति महिला भूमिहार समाज की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में गाजीपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, लखनऊ, आजमगढ़, बक्सर, और पटना की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान मंच का संचालन डॉ विजयता राय और प्रतिमा राय द्वारा किया गया।।

कार्यक्रम में महिला भूमिहार समाज की सदस्य पूनम सिंह जी, डॉ.मंजुला चौधरी, किरन सिंह जी, डॉ विजयता राय,वंदना,चंद्रकला,पूनम,सोनी,सुमनसिंह,अर्चना,रंजना,अनिता,चिंता,मधु,प्रीति प्रिया,भावना
प्राची, नीलिमा, सरोज , रश्मि, ऋतु, , सुमन, माया , आदि उपस्थित रही।

Taza Khabar