November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा 19अगस्त 2025*कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में नंदोत्सव का भव्य आयोजन।*

मथुरा 19अगस्त 2025*कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में नंदोत्सव का भव्य आयोजन।*

मथुरा 19अगस्त 2025*कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में नंदोत्सव का भव्य आयोजन।*

 

मथुरा से संवाददाता लक्ष्मी शर्मा की *खास खबर यूपीआजतक*

मथुरा।शहर के प्रतिष्ठित कृष्ण चन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधवकुञ्ज,मथुरा में नंदोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार भाटिया, प्रबंधक श्री समीर बंसल एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री विशाल रूहेला एवं पूर्व प्रबंधक श्री कीर्ति मोहन सर्राफ द्वारा माँ शारदे,भारत माता,राधा-कृष्ण एवं श्रद्धेय कृष्ण चन्द्र गांधी जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।विद्यालय के मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सदन स्तर पर रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें शिवाजी सदन एवं महाराणा प्रताप सदन संयुक्त रूप से विजयी रहे तथा विजयी सदन के छात्रों को चल वैजयंती से सम्मानित किया गया।इसके उपरांत कक्ष सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाल वर्ग में 6A, किशोर वर्ग में 10C एवं तरुण वर्ग में 12A ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,निर्यायक की भूमिका में सरस्वती विद्या मन्दिर के श्री हुकुम चन्द्र गोला,श्री मुकेश वर्मा तथा श्री अमर सिंह रहे।सदनश: आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर आकर्षक नृत्य एवं भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री समीर बंसल एडवोकेट ने सभी छात्र/छात्राओं को नंदोत्सव की बधाई देते हुए वताया कि हमें भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेकर जीवन के हर क्षेत्र में 16 कलाओं में निपुण बनने का प्रयास करना चाहिए।साथ ही उन्होनें ग्रीष्मकालीन शिविर में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्रों को मेडल देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री सुन्धाशु खण्डेलवाल,उप प्रधानाचार्य श्री राजीव पाठक,श्री विनयकुमार,श्री केशव सिंह,श्री सोम कुमार लवानिया,श्री उमेश शर्मा,श्री लोकेश अग्रवाल,श्री निधीश अग्रवाल,श्री महेश शर्मा,श्री मुनेश कुमार,श्री सीताराम वघेल,श्री जगवीर सिंह,श्री सुरेश कुमार,श्री विजय शर्मा,श्री अमृत सिंह,श्री रविन्द्र प्रताप सिंह,श्री विजयपालसिंह,श्री बलराम शर्मा,श्री योगेश शर्मा,दिव्या गुप्ता,डॉ.दीप्ति तिवारी,श्रीमती पिंकी रानी,श्रीमती काजल भारद्वाज,श्रीमती रितु गौड़,श्रीमती नूतन वर्मा,श्री हेमन्त कुमार,,कु.मनीषा दास,श्री अनिल शर्मा,श्री मनोज शर्मा,श्री रामकुमार पाल,श्री कुमरपाल,श्री सूरजपाल सिंह,आदि सहित छात्र उपस्थित रहे।

Taza Khabar