कानपुर देहात18अगस्त25*जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मैथा में सुनी शिकायतें, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश*
*जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने व हाईवे पर अभियान चलाकर निराश्रित गौवंशों को पकड़ कर गौशाला में संरक्षित करने के दिए निर्देश ।*
*अधिकारी प्रातः 10 से 12 बजे तक करें जनतादर्शन, प्राप्त शिकायतों को पंजिका में अंकित कर गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण*
आज तहसील मैथा के सभागार में नवागंतुक जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम पिछले समाधान दिवस की 36 शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की, जिनमें 20 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। निस्तारण की गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा शिकायतकर्ताओं से संवाद कर गुणवत्तापरक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व उप जिलाधिकारियों को गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने तथा मुख्य हाईवे पर अभियान चलाकर निराश्रित गौवंशों को पकड़ कर गौशाला में संरक्षित करने के निर्देश दिए। जल निगम के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर गंभीर नाराज़गी जताते हुए शासन को पत्र भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शासन द्वारा संचालित समस्त लाभार्थी परक योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक तहसील दिवस में संबंधित तहसील में पात्र लाभार्थियों की सूची के साथ उपस्थित हों। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक जनतादर्शन करें और प्राप्त शिकायतों को पंजिका में अंकित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। जिला कृषि अधिकारी को तहसील एवं ब्लॉकवार उर्वरक स्टॉक का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र जनता तक पहुँचना चाहिए। समाधान दिवस में कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 06 का निस्तारण मौके पर किया गया। इनमें 29 राजस्व, 07 विद्युत, 07 विकास खंड, 05 पूर्ति, 09 पुलिस तथा 02 जिला विकास अधिकारी से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिग्विजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, डीएफओ ए के पाण्डेय सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*