कौशांबी16अगस्त25**तिलहापुर मोड मे समपन्न होगा भव्य दधिकंदो मेला– सुशील जय हिंद*.
*भव्यता सकुशलता के साथ संपन्न कराया जाए दधिकंदो मेला*
*तिलहापुर मोड मे समपन्न होगा भव्य दधिकंदो मेला– सुशील जय हिंद*.
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* दधिकंदो मेला को भव्यता सकुशलता के साथ संपन्न करने के लिए बैठक हुई है जिसमें सभी लोगों ने मेला को भव्यता के साथ संपन्न कराने की रणनीति बनाई है और सहयोग करने की बात की है जय जवान जय किसान मंच के सहयोजक व पूर्व चायल विधानसभा प्रत्याशी सुशील जय हिंद ने शनिवार को पेरई पेरवा तिल्हापुर मोड़ के दधिकन्दो मेला आयोजित करने वाली कमेटी के साथ बैठक कर कहा कि मेले को कितनी भव्यता सकुशलता के साथ संपन्न कराया जाए इस पर सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया और मेला संपन्न कराने में सहयोग देने की बात कही है सुशील जय हिंद ने कहा शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए मेले को भव्यता के साथ और सुंदरता के साथ संपन्न करेंगे आई हुई मेले में सुंदर चौकिया और झांकियां इस मेले की शान बढ़ाती है तथा उनको आयोजित करने वाले लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा तिल्हापुर मोड़ मंदिर के ट्रस्ट के मालिक बाबा जी जगदीश दास महंत जी ने कहा है कि हम सभी लोग मेला आयोजित होने से पहले प्रशासन से निवेदन करेंगे की पूरे तिल्हापुर मोड़ को साफ सुथरा कराया जाए तथा आम जनता भी उसमें अपना सहयोग दें बैठक मे जिला अध्यक्ष विपिन पटेल ने कहा की पिपरी थाना अध्यक्ष जब से हम लोगो के क्षेत्र मे आऐ है अपराधों पर लगाम लग गई उनकी देख रेख मे आम जनता मे खुशी का महौल है बैठक में अजय पटेल भरत लोचन शिव लोचन मनीष पटेल मदन कुमार केशरवानी, मनीष कुमार केसरवानी, नितिन केसरवानी, ऋषभ सिंह दीपक केसरवानी, बांके लाल यादव, ओम प्रकाश सोनी संदीप साहू राजू यादव श्री पथ राम गोपाल सोनी राम लखन पटेल अमरिंदर राम अभिलाष सोनी देवराज पाल पिंटू मौर्या दीनानाथ पाल बवली पटेल बिल्लू पटेल व अन्य लोगों ने विचार रखे
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*