August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा16अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) ने निकाली तिंगा रैली, स्वतंत्रता दिवस पर गूँजी किसानों की आवाज़

मथुरा16अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) ने निकाली तिंगा रैली, स्वतंत्रता दिवस पर गूँजी किसानों की आवाज़

मथुरा16अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) ने निकाली तिंगा रैली, स्वतंत्रता दिवस पर गूँजी किसानों की आवाज़

15अगस्त2025 मथुरा भगवान श्री कृष्ण के जन्मभूमि  में जन्माष्टमी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (नैन) द्वारा मथुरा में भव्य तिंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में हजरो की संख्या में किसान शामिल हुए और देशभक्ति के नारों के साथ किसानों की समस्याओं को उजागर किया।

बीकेयू (नैन) के नेतृत्व में निकली इस रैली में तिरंगे झंडों और देशभक्ति गीतों के बीच किसानों ने एकजुट होकर अपनी माँगों को सरकार तक पहुँचाने का संकल्प लिया। रैली के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली महासचिव दिनेश सिंह महासचिव कमल गुप्ता दिल्ली अध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी सुरेश कुमार चिल्लर  जी ने कहा—
“स्वतंत्रता दिवस केवल जश्न का नहीं, बल्कि किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई को आगे बढ़ाने का दिन भी है और साथी-साथ सुरेश कुमार चिल्लर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कमल गुप्ता जी आज्ञा अनुसार महेश चौधरी जी काबिलियत एवं ईमानदारी को देखतेहुए उत्तप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष के रुप मे नियुक्त किया गया साथ-साथ विवेक सर्मा की मजबूती को देखते हुए मथुरा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है।

किसानों ने साफ़ कहा कि वे देश के विकास में अपना योगदान जारी रखेंगे, लेकिन साथ ही अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे ताकि खेती-किसानी से जुड़े मुद्दों का समाधान हो।

साथ -साथ 30 अगस्त को लेकर भारतीय किसान यूनियन(नैन)द्वारा बहुत बड़ी पंचायत मथुरा मैं रखी गई ए फैसला आज मथुरा में कमेटी ने निर्णय लिया और कमेटी में मौजूद रहे कमल गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव ,प्रदेश अध्यक्ष महेश चौधरी  ,विवेक शर्मा मथुरा जिला अध्यक्ष और सुरेश चिल्लर दिल्ली दिनेश सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  और 30 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष  चौधरी जोगिंदर घासीराम नैन का मघुरा कृष्ण जन्म भूमि आगमन एवं किसान पंचायत को संबोधित करेंगे धन्यवाद ।

जय जवान जय किसान

Taza Khabar