पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*पूर्णिया जिले के अमोर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की विशालजन सभा
पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार । पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा के बैसा प्रखंड का मुंगरा पियाजी पंचायत फुलवारी हाट में जन सुराज पार्टी का एक बड़ा विशाल जनसभा दिनांक 12.08.2025 को आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव एवं भावी विधायक प्रत्याशी वर्तमान जिला परिषद क्षेत्र अमौर संख्या 30 एडवोकेट शहाबुजजमा भारतीय उर्फ लड्डू ने की बता दे कि इस जनसभा में बहुत बड़ी संख्या में लोग ने भाग लिया बहुत ध्यान से श्री लड्डू का बात को सुना जन सुराज का नीति को पसंद किया इस जनसभा में अधिकांश संख्याओं में महादलित पुरुष महिलाओं ने भी भाग लिया इस दौरान पार्टी की ओर से पारिवारिक लाभ कार्ड का भी वितरण किया गया नए सकरों सदस्य भी बनाए गए वर्तमान समय में जो वोटर लिस्ट से जो लोगों का नाम काटा है विशेष तौर पर महादलित लोगों का इस संबंध में पार्टी के जिला सचिव शहाबुजजमा भारतीय ने खेद प्रकट किया एवं मीडिया में अपने बात को रखी और प्रशासन से सुधार कर सभी का नाम दोबारा जोड़ने की प्रशासन से मांग की है सभी महादलित परिवार को विकास का मुख्य धारा से जोड़ने की सरकार से गुहार लगाई इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिला प्रमुख वाहिनी शायक नश्तर उपस्थित कार्यकर्ताओं में रोहन,अजय विस्वास उपेंद्र यादव, प्रमोद विस्वास, सकिल अहमद, विश्वनाथ ठाकुर, सहबाज रही, सहनवाज आलम ज़ियालउल्हाक ,जहाँगीर आलम, अबू नसर, नसीम, सरफराज,जीनलाल विश्वास और सेकरो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं सभी लोगों ने एक साथ बिहार बदलाव मे हिस्सेदार बनने का शपथ लिया जय बिहार जय जनसुराज
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*