गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
गाजीपुर से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर। प्रदेश का अग्रणी एवं अनुशासित शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ समग्र विकास का अवसर प्रदान कर रहा है। यह महाविद्यालय भाषा, कला/मानविकी, ललित कला, विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, और अध्यापक शिक्षा जैसे आठ संकायों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय में खेलकूद, एनसीसी(आर्मी और नेवल), रोवर्स/रेंजर्स, एनएसएस और अभ्युदय कोचिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम और बीपीईएस के प्रथम सेमेस्टर में कुछ सीटें अभी भी रिक्त हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट pgcghazipur.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
प्रोफेसर पाण्डेय ने यह भी बताया कि विज्ञान संकाय के तहत बी.एससी. (बायो / मैथ्स) में सीट वृद्धि के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी है वे 13 और 14 अगस्त 2025 को महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्रों से आह्वान किया कि इस अवसर का लाभ उठाकर वे अपनी शैक्षणिक यात्रा को इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ शुरू करें। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क करें।
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*