अयोध्या09दिसम्बर*लापता बालक को खोजकर परिजनों को पुलिस ने सौपा*
*चरवा कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के पूरब थोक निवासी एक बालक के गायब होने की सूचना पर सक्रिय हुई चरवा पुलिस ने बालक को खोजकर उसके परिजनों को सौप दिया है परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है
जानकारी के मुताबिक बुलबुल पुत्र पप्पू 8 वर्ष निवासी चरवा पूरब थोक बुधवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे अपने घर से निकला था। घर के लोगो ने बताया कि इसकी मां मीना दोपहर में ही अपनी बिटिया के यहां जाने के लिए निकली थी , संभवतः बुलबुल अपनी मां का पीछा करते हुए जाने की जिद कर रहा था। कुछ दूर जाने पर जब मां ने देखा कि बेटा बुलबुल उसके पीछे पीछे आ रहा है। तो मां ने डांट कर उसे घर वापस घर भेज दिया मगर बावजूद इसके भी वह घर नहीं आया और रास्ते में कहीं भटक गया।
काफी रात होने पर भी जब बुलबुल घर वापस नहीं आया तो परिजन चिंतित हो कर उसकी खोज मे लग गए परिजनों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी अंततः पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बुलबुल को सुरक्षित खोजकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया परिजनों ने बालक को खोजने के लिए चरवा इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ,चौकी प्रभारी म्हगॉवव वा उनके टीम को दिल से धन्यवाद दिया है

More Stories
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
कानपुर देहात3दिसम्बर25*दिव्यांगजनों को संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनांतर्गत वितरित किए गए सहायक उपकरण*