August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10  बजे की बड़ी खबरें.........*

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10  बजे की बड़ी खबरें………*

लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10  बजे की बड़ी खबरें………*

➡लखनऊ: – एनआरआई डॉक्टर ने अपनी ईरानी पत्नी पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पत्नी ने बेटे को अपहरण कर इंग्लैंड ले जाने की कोशिश की। इसके साथ ही 20 लाख रुपये के जेवर ले जाने का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

➡लखनऊ: – आयुष डॉक्टरों की भर्ती के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी का गठन डीएम द्वारा किया गया है, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पिछले 9 महीनों से फंसी हुई थी। भर्ती के लिए 2200 आवेदन आए थे, जिनमें से 21 पदों के लिए चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी अब कमेटी को सौंपी गई है।

➡मुरादाबाद: – रामगंगा नदी में स्टंट कर रहे युवक और किशोर ने जामा मस्जिद पुल से कूदकर वीडियो वायरल किया। कटघर और मुगलपुरा थाना इलाके में यह घटना हुई। लड़के नदी में छलांग लगा रहे थे, जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

➡संभल: – खेत में बारिश का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। झगड़ा बढ़ने पर धारदार हथियारों का इस्तेमाल हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए। यह घटना थाना कुड़फतेहगढ़ क्षेत्र के धनुपुरा गांव में घटी।

➡दिल्ली: – सुप्रीम कोर्ट में बिहार में एसआईआर (समानता रिपोर्ट) को लेकर सुनवाई की जाएगी। यह सुनवाई उन याचिकाओं पर की जाएगी, जिनमें एसआईआर को चुनौती दी गई है।

➡आगरा: – रेलवे यार्ड के पास एक युवती का शव झाड़ियों में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवती का दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को फेंका गया। युवती के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था और मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था। इस मामले में RPF और GRP की टीम पहुंची है।

➡मेरठ: – रोहटा में दो पक्षों के संघर्ष में थानेदार नीरज बघेल का नाम सामने आया है। पुलिस के अनुसार, थानेदार ने शांतिभंग की भावना से कार्रवाई की थी, लेकिन मामले में जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने केस दर्ज किया, लेकिन इलाके के सीओ ने मामले पर चुप्पी साध रखी है।

➡चमोली: – फूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रियों को घांघरिया में रोक दिया गया है और 15 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 200 से अधिक श्रद्धालुओं को रोका गया है और 15 अगस्त तक ट्रैकिंग रूटों की आवाजाही बंद की जाएगी।

➡हापुड़: – ऑक्सीजन की कमी के कारण पीएचसी में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्ची की जान चली गई। इससे पहले भी दो बच्चों की ऑक्सीजन कमी से मौत हो चुकी है। इस मामले में सीएमओ ने खानापूर्ति करते हुए जांच की बात की है।

➡मुरादाबाद: – नदी में नहाने गए छात्र कपिल की डूबने से मौत हो गई। यह घटना कांठ के खतापुर गांव में हुई थी। 55 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कपिल का शव बरामद किया गया।

➡बागपत: – हाइटेंशन लाइन से तार गिरने की घटना में एक लाइनमैन की मौत हो गई। घटना बड़ौत तहसील क्षेत्र के बावली गांव में हुई, जहां परिजन ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

➡बागपत: – तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शहजाद नामक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी रमाला थाना पुलिस ने की।

➡दिल्ली: – भारतीय युवा कांग्रेस आज चुनाव आयोग के दफ्तर तक “हल्ला बोल” मार्च निकालेगी। यह मार्च एसआईआर और वोट चोरी मुद्दे के खिलाफ होगा और दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

➡अमेठी: – कई दिनों से हो रही बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया। मकान गिरने से एक परिवार की छत छिन गई, जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। यह घटना गौरीगंज क्षेत्र के पूरे गौसाई सुजानपुर गांव की है।

➡उत्तरकाशी: – बारिश के कारण हेलीकॉप्टर संचालन बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस समय 42 लोग लापता हैं और तलाशी अभियान जारी है।

➡देहरादून – सीएम धामी का आज विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने का कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम 11:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया जाएगा।

➡मुरादाबाद: – आंबेडकर नेचर पार्क में चोरी की घटना सामने आई है। पार्क के अंदर स्थित तीन रेस्टोरेंट से चोरी हुई है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई है, जहां सुरक्षा के बावजूद चोरी की वारदात हुई।

———————————————-