लखनऊ11अगस्त25*बाढ़ की सम्भवना व बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
DM लखनऊ विशाख G ने आज बाढ़ की संभावना एवं बढ़ते हुए जल स्तर के दृष्टिगत तहसील बख्शी का तालाब क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लासा, अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी का भ्रमण करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम लासा पहुंच कर जल भराव वाले क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए ग्राम वासियों से संवाद किया गया। ग्राम वासियों और ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि ग्राम के रिहायशी इलाकों में वर्तमान समय में पानी नहीं है। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग से जल स्तर के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई। अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि बहुत अधिक डिस्चार्ज की संभावना नहीं है परंतु अभी के मुकाबले शाम तक जल स्तर बढ़ने की संभावन है।
जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी बख्शी का तालाब और तहसीलदार बख्शी का तालाब को निर्देशित किया गया कि बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना के दृष्टिगत प्रभावित सभी ग्रामों में आवागमन हेतु नाव, नाव चालक और गोताखोरों की व्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही रात्रि के समय मार्ग प्रकाश हेतु लाइट पेट्रोमेक्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। उक्त के साथ ही मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को रेस्क्यू करने हेतु मोटर बोट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उचित दर राशन दुकान के कोटेदार से संवाद करते हुए खाद्यान्न वितरण की स्थिति का जायज़ा लिया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए खाद्य सामग्री के सम्बन्ध में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्राम पंचायतों में राशन वितरण पूरी जिम्मेदारी से किया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्रामों में गौवंश के लिए चारा/भूसे की उपलब्धता हेतु कैंप लगवाना सुनिश्चित किया जाए। MOIC को निर्देशित किया गया का ग्रामों में कैंप लगाते हुए आवश्यक दवाओं विशेषकर एंटी स्नेक वेनम दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कैंपों में राजस्व कर्मियों, ग्राम पंचायत सचिव के साथ साथ डाक्टरों की शिफ्टवार राउंड द क्लाक ड्यूटी लगाना भी सुनिश्चित किया जाए।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अंगड़िया कला, सुल्तानपुर, बहादुरपुर और शिवपुरी का भ्रमण करते हुए जल स्तर का जायज़ा लिया गया और बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना के दृष्टिगत तहसीलदार बीकेटी को निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्रामों में आज ही कंट्रोल रूम की स्थापना कराना सुनिश्चित किया जाए। कंट्रोल रूम में कानूनगो को इंचार्ज बनाते हुए लेखपालों व अन्य विभाग के अधिकारियों जैसे MOIC, वेटनरी डाक्टर, सप्लाई इंस्पेक्टर आदि की तैनाती करना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त भ्रमण में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप जिलाधिकारी बीकेटी, तहसीलदार बीकेटी, खंड विकास अधिकारी बीकेटी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*