August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज11अगस्त25*श्रावण पूर्णिमा पर बाघंबरी गद्दी भारद्वाजपुरम में भव्य हवन-यज्ञ

प्रयागराज11अगस्त25*श्रावण पूर्णिमा पर बाघंबरी गद्दी भारद्वाजपुरम में भव्य हवन-यज्ञ

प्रयागराज11अगस्त25*श्रावण पूर्णिमा पर बाघंबरी गद्दी भारद्वाजपुरम में भव्य हवन-यज्ञ, उत्तराखंड आपदा पीड़ितों के लिए उठा आशीर्वाद का संकल्प*

 

प्रयागराज। सावन माह की पवित्र पूर्णिमा पर शनिवार को बाघंबरी गद्दी में आध्यात्मिक आस्था और मानवीय संवेदना का अद्भुत संगम देखने को मिला। बांघबरेश्वर महादेव के भव्य अभिषेक के साथ विशाल हवन-यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड की आपदा सहित देशभर में आई प्राकृतिक विपदाओं के निवारण और पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। सुबह से ही मठ परिसर में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु, शिष्यमंडली और संत-महंत एकत्र हुए। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने यज्ञ-वेदी पर आहुतियां अर्पित कीं। उन्होंने भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए कहा—“सावन का यह पावन समय संकटमोचक है, हम कामना करते हैं कि आपदाओं की छाया देश से दूर हो और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आए।”पूरे सावन माह बाघंबरी गद्दी में बांघबरेश्वर महादेव का नियमित अभिषेक चलता रहा, लेकिन पूर्णिमा का आयोजन खास रहा। भक्तों के साथ-साथ कई प्रमुख महंत और धार्मिक हस्तियों ने भी पूजन-अर्चन में भाग लिया। मठ परिसर में भक्ति, श्रद्धा और करुणा का ऐसा वातावरण बना, जिसमें मंत्रों की गूंज और आहुति की सुगंध से मानो पूरा परिसर शिवमय हो गया।
*🙏🙏🙏हर हर महादेव 🌹🌷🌺💐🥀*

Taza Khabar