August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*

कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*

*कानपुर बिग ब्रेकिंग*

कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*

*जाजमऊ क्षेत्र से डेढ़ साल पहले हत्या के जुर्म में आरोपी भेजा गया था जेल*

*खोजबीन में जेल का कोना-कोना रात दो बजे तक तलाशा गया,बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और जाजमऊ घर में पुलिस तैनात हुई*

*जेल से फरार कैदी की शिनाख्त जाजमऊ थानाक्षेत्र के ताड़बगिया मोहल्ले के अशीरुद्दीन पुत्र फजीरुद्दीन के रूप में हुई है। हत्या के मामले में शामिल अशीरुद्दीन का 14 जनवरी 2024 को डेढ़ साल पहले भेजा गया था जेल*।

*गायब कैदी जेल के बाहर पहुंचा है या फिर जेल के अंदर छिपा है। लेकिन तीन घंटे की सघन छानबीन के बावजूद कैदी के बारे में नहीं लगा कोई सुराग, तत्काल प्रभाव से कोतवाली पुलिस को बुलाकर जेल के अंदर और बाहर नए सिरे से खोजबीन हुई है शुरू*।

*जेल पुलिस प्रशासन और शहर की पुलिस प्रशासन कैदी के तलाश में जुटी*

Taza Khabar