लखनऊ07अगस्त25यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7. 30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡बलिया-मंत्री दयाशंकर विधायक, उमाशंकर आमने सामने,मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा अधिकारी पर टिप्पणी,PWD अधिकारियों को बसपा विधायक का करीबी कहा,मामले में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का हमला,हम मंत्री के कारनामों को उजागर करेंगे- उमाशंकर,‘तो उनको कहीं छुपने की जगह नहीं मिलेगी’ ,‘रसड़ा के प्रोजेक्ट सैंक्शन को मंत्री जी हटवाते हैं’,‘मंत्री जी मुख्यमंत्री तक जाकर शिकायत करते हैं’
➡अपडेट लखनऊ-सीएम की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट बैठक,कैबिनेट से पहले सीएम करेंगे अहम बैठक,अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों संग बैठक,सीएम अपने मंडलीय दौरों के फीडबैक को लेकर चर्चा करेंगे,एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी संभव,नई छात्रवृत्ति योजना, बाल वाटिका खोलने का प्रस्ताव,सीएजी रिपोर्ट विधानमंडल में रखने की मंजूरी संभव ,कैबिनेट के बाद मुख्यमंत्री की मंत्रियों संग बैठक करेंगे,बाढ़ और राहत कार्यों की स्थिति की जानकारी लेंगे
➡लखनऊ-यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट,प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर में अलर्ट, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में अलर्ट,वाराणसी, गोंडा, बाराबंकी, सुलतानपुर में भी अलर्ट जारी,अयोध्या सहित 26 जिलों में हल्की से भारी बारिश संभव,यात्रियों और किसानों के लिए अलर्ट, अगले 24 घंटे भारी
➡कानपुर-अधिवक्ता डॉ अखिलेश दुबे को पुलिस ने पकड़ा,भाजपा नेता रवि सतीजा की तहरीर पर FIR,एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने की गिरफ्तारी,फर्जी रेप का केस कर वसूली का आरोप,करीबी लवी मिश्रा को भी पुलिस ने पकड़ा,मेडिकल कराकर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस
➡संभल -मुख्यमंत्री योगी का संभल दौरा आज,सुबह 9.55 पर सीएम योगी पहुंचेंगे संभल,2 घंटे जिले में रहेंगे, 12:10 बजे होगा प्रस्थान,546.25 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास,108 कार्यों का शिलान्यास, 113 का होगा लोकापर्ण,संभल जिला मुख्यालय का सीएम करेंगे शिलान्यास
➡बागपत-केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का बागपत दौरा आ,अहेड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करेंगे,आरएलडी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे,10 बजे जयंत चौधरी का पहुंचने का है कार्यक्रम
➡लखनऊ-दबंगो ने बाइक सवार दो युवकों को पीटा,ढाबे पर कहासुनी के बाद बेरहमी से पीटा,पीटकर किया अधमरा, बाइक भी तोड़ी,गंभीर हालत में पुलिस ने भेजा ट्रामा टू,राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ -स्कूटी चोरी का सीसीटीवी हुआ वायरल,देर रात चोरों ने स्कूटी वाहन चोरी किया,रात्रि पुलिस गस्त की खुली पोल ,इंदिरा नगर थानाक्षेत्र के चांदन का मामला
➡लखनऊ -पुलिस की खूंखार अपराधी संग मुठभेड़,कई हत्याओं का वांछित है माफिया आशीष,जवाबी कार्रवाई में आशीष घायल, भर्ती ,एक AK-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल बरामद,भारी मात्रा में कारतूस व बाइक भी मिली,STF ने शिवराजपुर चौराहा, शंकरगढ़ से पकड़ा
➡हापुड़-राज्यकर आयुक्त डॉ नितिन बंसल की कार्रवाई,तत्कालीन राज्यकर अधिकारी सरिता रानी निलंबित,पंजीयन सर्वेक्षण में लापरवाही पर कार्रवाई हुई,जीएसटी विभाग की जांच में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा,करीब बीस करोड़ की ITC हड़पी,टैक्सी चालक की पत्नी के नाम पर है फर्म,सहायक आयुक्त ने महिला के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR
➡हापुड़-व्यक्ति पर 1.82 लाख रुपये हड़पने का आरोप,रुपये मांगने पर मारपीट, जानलेवा धमकी का आरोप,तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡हापुड़-रक्षाबंधन पर 11 एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती,बहनों की सुरक्षा की लिए जगह-जगह तैनाती,DIG कलानिधि नैथानी के निर्देश पर तैनाती,रक्षाबंधन को लेकर प्रशासन के व्यापक इंतजाम
➡दिल्ली-BCCI को RTI से मिली राहत,RTI से बाहर रहेगा BCCI,खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला,राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक में संशोधन,RTI के दायरे में अब नहीं आएगा BCCI,सरकारी अनुदान नहीं मिलना कारण,अन्य खेल महासंघ भी RTI के दायरे से बाहर,सरकारी फंड नहीं लेने पर होंगे दायरे से बाहर,BCCI को राहत, अब नहीं देनी होगी RTI में जानकारी
➡दिल्ली-उपराष्ट्रपति चुनाव का नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू,21 अगस्त तक भरे जाएंगे नामांकन,25 अगस्त तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख,नामांकन के लिए कम से कम 20 सांसदों का प्रस्ताव, समर्थन,9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव
————————————
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*