अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
अयोध्या बीकापुर।एटीएम बदल कर पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरे के माध्यम से एटीएम बदल कर पैसा निकाल लेने की घटनाओं का खुलासा किया गया है। बताया कि आरोपी द्वारा विभिन्न एटीएम से कार्ड बदलकर पैसा की निकासी की गई है। आरोपी द्वारा 26 मई 2025 को सेट्रल बैक आफ इण्डिया कस्बा बीकापुर से एटीएम बदल कर 98000 रूपये, 31 जुलाई 2025 को एसबीआई खजुरहट से एटीएम बदलकर 35000 रूपया व 2 अगस्त 2025 को एसबीआई एटीएम चौरे बजार से एटीएम बदल कर 70000 रुपए हेराफेरी कर पैसा निकाल लिया गया है। इसके संबंध में बीकापुर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरे के माध्यम से 5 अगस्त को गिरोह के एक सदस्य सगरा सुंदरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ निवासी अंकित उर्फ गोल्डी पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक कार, एक मोबाइल फोन, 19100 रूपये नकद, विभिन्न बैंक के 8 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपी का अपराधिक इतिहास भी है। प्रतापगढ़ जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मुकदमे तथा बीकापुर कोतवाली में अलग-अलग मामले में तीन मुकदमे कुल 11 अपराधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बुधवार को घटनाओं का खुलासा किया। इंस्पेक्टर लालचंद सरोज ने बताया कि बुधवार को आरोपी का चलान करके न्यायालय भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा