जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जयपुर*कालवाड़ स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में ‘EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों के 163 प्रतिभागियों ने नृत्य,संगीत, वाद- विवाद, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, साइंस इन एक्शन, व वेब- डिजाइनिंग आदि विभिन्न सांस्कृतिक व बौद्धिक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राकेश जी सारड़ा, विशिष्ट अतिथि श्री पवन जी बजाज, विद्यालय के मानद सचिव श्री अशोक कुमार जी मालू व भवन मंत्री श्री श्याम सुंदर जी जाजू के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सचिव श्री अशोक कुमार जी मालू ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को उप प्राचार्या श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से बच्चों में स्वस्थ मानसिकता व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*