August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर6अगस्त25 *कोन ब्लॉक के दर्जनों गांवों में अन्नपूर्णा प्रसादम रेस्टोरेंट के शाखा फाउंडेशन ‘शिवाय’ के तहत राहत सामग्री वितरित*

मिर्जापुर6अगस्त25 *कोन ब्लॉक के दर्जनों गांवों में अन्नपूर्णा प्रसादम रेस्टोरेंट के शाखा फाउंडेशन ‘शिवाय’ के तहत राहत सामग्री वितरित*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर6अगस्त25 *कोन ब्लॉक के दर्जनों गांवों में अन्नपूर्णा प्रसादम रेस्टोरेंट के शाखा फाउंडेशन ‘शिवाय’ के तहत राहत सामग्री वितरित*

मिर्जापुर कोन ब्लॉक फाउंडेशन ‘शिवाय’ के तत्वावधान में आज कोन ब्लॉक के दर्जनों गांवों में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री एवं खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य का नेतृत्व ट्रस्टी अरुण दुबे द्वारा किया गया, जिनके साथ कोन ब्लॉक के समाजसेवी मनीष दुबे एवं कंपनी के सभी निदेशकगण भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

इस सेवा अभियान में मुख्य रूप से निदेशक दिलीप कुमार त्रिपाठी, महेंद्र पांडे, देवेश गोयल,अनिल दुबे, बऊ पाठक,धर्मेंद्र तिवारी, अंकित राय, रामनाथ दुबे, ब्रह्देव दुबे,राहुल दुबे,धीरज त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। टीम ने ग्रामीण इलाकों में जाकर स्वयं लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना।

Taza Khabar