रायबरेली6अगस्त25* स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, भीड़ में शामिल युवक ने माला पहनाते ही जड़ा थप्पड़, करणी सेना पर आरोप_*
रायबरेली: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला किया गया.स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला बुधवार दोपहर रायबरेली के सिविल लाइन पहुंचा तो कार्यकर्ता उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे. इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ अज्ञात लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने की कोशिश की.
गाड़ी से उतरते ही माला पहनाकर स्वामी प्रसाद के सिर पर युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. यह देखते ही स्वामी प्रसाद मौर्य के सुरक्षा गार्ड्स और कार्यकर्ता दो अराजक तत्वों को दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी. पुलिस हमलावर को बचाने की कोशिश करती रही लेकिन स्वामी प्रसाद के समर्थक लात-घूसे बरसाते रहे. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस बीच बचाव करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार में गुंडाराज व ठाकुरों को छूट देने का लगाते हुए कहा कि करणी सेना के लोगों ने उनपर हमला किया है. पुलिस की मौजूदगी में हमला किया गया है, इससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि गुंडे माफिया के खिलाफ योगी सरकार मौन है. ठाकुर होने का लाभ करणी सेवा ले रही है. योगी सरकार में गुंडागर्दी करने की उन्हें खुली छूट मिली हुई है. पुलिस की मौजूदगी में गुंडे माफिया अपराधी बेलगाम हो गए हैं.
सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जा रहे थे. जिनका स्वागत कार्यक्रम जिले में था. कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद का स्वागत करने के लिए खड़े थे. कार्यकर्ताओं के बीच दो युवक भी फूलमाला लिए खड़े थे. जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य उतरे तो उनके साथ अभद्रता की. जिस पर पुलिस और कार्यकर्ताओं ने दोनों व्यक्तियों को रोका गया. पुलिस ने रोहित द्विवेदी, शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
More Stories
*कानपुर07अगस्त25*पनकी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
मथुरा6अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (भानू) कृषको की समस्याओं के समाधान हेतु ग्यारह सूत्रीय मांगों के संबंध में डी एम को ज्ञापन*
*राजस्थान 7अगस्त25*में दर्ज मौसम अपडेट: 07 अगस्त2025*