रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*
________________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
_______________________________
*सासाराम के मल्टीपर्पस हॉल में उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर जिला उर्दू भाषा कोषांग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*
कार्यक्रम में जिले भर से उर्दू भाषा से प्रेम रखने वाले व्यक्तियों, शिक्षकों, विद्वानों, शायरों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन डीएम उदिता सिंह ने किया। डीएम ने संबोधन में उर्दू भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। वर्तमान समय में इस भाषा को पेश आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि बिहार में उर्दू भाषा का समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने इस विरासत को संजोने की जरूरत पर जोर दिया।
.
#upaajtak News✍️
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
लखनऊ6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 2.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*