अलीगढ़6अगस्त25*निशुल्क पल्मनोलॉजी स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ निःशुल्क आयोजन
आरके फाउंडेशन के बैनर तले हाईटेक पैथोलॉजी में लगाया गया कैंप
यूपी आजतक अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन की रिपोर्ट
अलीगढ़।मानिक चौक स्थित हाईटेक पैथोलॉजी क्लीनिक पर आर.के. फाउंडेशन द्वारा मेदांता हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से एक निशुल्क पल्मनोलॉजी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 60 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया।शिविर में विशेष रूप से पीएफटी,ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच की सुविधा निशुल्क दी गई।वहीं मेदांता हॉस्पिटल नोएडा से आई विशेषज्ञों की टीम ने सभी मरीजों की जांच कर उन्हें फेफड़ों की सेहत से जुड़ी आवश्यक सलाह दी।इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डॉ.सी.पी.गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को श्वसन संबंधी रोगों के प्रति जागरूक करना एवं समय रहते उनके निदान की सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि किसी भी गंभीर स्थिति से बचाव हो सके।उन्होंने कहा कि पीएफटी एक ऐसा परीक्षण है जो फेफड़ों के कार्य करने की क्षमता को जांचने के लिए किया जाता है और इस टेस्ट के माध्यम से पता चलता है कि हमारे फेफड़े कितनी अच्छी तरीके से कम कर रहे हैं जिससे कि प्रारंभिक अवस्था में रोगों की पहचान कर उपचार करना संभव हो जाता है।इस दौरान आर के फाउंडेशन के सचिव डॉ.भरत कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि यह शिविर संस्था के स्वास्थ्य सेवा अभियान का एक हिस्सा है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी स्वास्थ्य सेवाओं का आयोजन जारी रहेगा जिससे अलीगढ़ वासियों को समय पर जांच एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके।शिविर को सफल बनाने में मार्निंग वॉकिंग क्लब के सभी सदस्यों का बहुत सहयोग रहा जबकि इस दौरान मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर सैफ,मृदुल शुक्ला,सुमित,संजीव कुमार वार्ष्णेय,राजीव कुमार वार्ष्णेय,कृष्ण कुमार वार्ष्णेय,डॉ.सी.पी.गुप्ता,डॉ.भरत वार्ष्णेय, डॉ.ए.के.जैन,डॉ.विपिन गुप्ता, डॉ.संजय तायल,डॉ.दिग्विजय गुप्ता,डॉ. कमल किशोर,राकेश वार्ष्णेय,संजीव गुप्ता,नीलम गुप्ता,मनीषा वार्ष्णेय,अनिल वर्मा,ममता गुप्ता,विशाल शर्मा,सीबी गुप्ता,विमल अग्रवाल,राजा वर्मा,मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद इकराम,लव कुश, राहुल गौतम,संजय कंटक,सीमा शर्मा, ममता,दीपिका गुप्ता,सोनाली गुप्ता, अंजना वर्मा और प्रवीण वार्ष्णेय आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*