मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर: 4अगस्त 25 *जनता का आक्रोश, बाढ़ में शासन और प्रशासन की व्यवस्था ठीक नही है*
*श्रीपट्टी, हरसिंहपुर और मल्लेपुर में स्थिति गंभीर*
मिर्जापुर जिले में मां गंगा रौद्र रूप ले रही है और खतरनाक बिंदु को पार कर गंगा का जलस्तर 78.390 mts पर पहुंच चुका है, जो कि खतरे के निशान से 66 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।जनप्रतिनिधि और प्रशासन से जनता बहुत नाराज़ हैं और तो और आज बहुत आक्रोषित है। लगातार यहां के लोग पलायन कर रहे हैं। गंगा किनारे बसे दर्जनों से अधिक गांवों में पानी घुस रहा है। सदर और चुनार तहसील के सबसे ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं । कहने को तो प्रशासन ने 37 बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि केवल सक्रिय किया गया है किसी की मदद नहीं हो रही है। आज सुबह से ही रही बारिश हो रही है और इसी तरह बारिश होती रही तो जलस्तर बढ़ने की संभावना ज्यादा हो सकती है।गंगा के रौद्र रूप से तटीय इलाकों के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
More Stories
लखनऊ4अगस्त2025*DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*
लखनऊ4अगस्त25* डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में लगाया जनता दर्शन*