लखनऊ4अगस्त25*”आया सावन झूम के ” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
लखनऊ से आजाद सिंह की खास खबर यूपीआजतक
लखनऊ*तहज़ीब और नजाकत के शहर लखनऊ में महिला भूमिहार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम
लखनऊ । सावन के पावन महीने में पारंपरिक उत्सवों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए महिला भूमिहार समाज की सभी सम्मानित सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम “आया सावन झूम के” का आयोजन हॉट प्लेट रेस्टोरेंट विभव खंड लखनऊ में आपोजित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने कहा कि,”इस आयोजन का उद्देश्य हमारी सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचना है और समाज की महिलाओं को एक साथ संगठित कर उनके आत्मशक्ति और सामाजिक योगदान को बढ़ावा देना है।”
सावन के महीने में प्रकृति मानसून की गोद में आनंदित होती है। तो भला महिलाएं सावन में कैसे पीछे रह सकती हैं।हरे परिधान में हाथों में मेंहदी और हरी हरी चूड़ियों के साथ सज धजकर सभी महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं और पारंपरिक लोकगीत कजरी और नृत्य की रसधार में सावनी फुहार का जमकर आनंद उठाया। तरह तरह के खेल ,कजरी गीत ,नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद सभी महिलाओं ने उठाया।
जिसमें पुष्पा सिंह,पूनम राय,कुसुम राय,डॉक्टर संध्या राय,इंदु राय,दीप्ति राय, उर्वशी,स्मिता पांडे,उपासना सिंह,अनिता पांडे,रूबी, शन्नो,श्वेता,सुनीता,नीलम,नीरू सिंह,नमिता,गीतांजलि,चिंता
,सुमन उपस्थित रहीं।
More Stories
लखनऊ04अगस्त25*अपील* नगर आयुक्त महोदय श्री गौरव कुमार ने लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण वर्षा
कानपुर04अगस्त25* लगातार 24 घंटे की बारिश ने शहर को किया जलमग्न
हरिद्वार 04अगस्त25*में सोनीपत वालों की हरियाणा से ज्योत निकलती है काफी सैलून से निकलती है माया देवी से निकलकर हर की