August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।

अलीगढ़2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।

अलीगढ़2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अलीगढ़ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें।

अलीगढ़ से एडवोकेट शिवानी जैन की रिपोर्ट यूपीआजतक

[02/08, 11:21 am] Advocate Shivani Jain Aligarh: शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर करेगा धरना

यूपी आजतक अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन की रिपोर्ट
प्रांतीय मंत्री देवेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के पदाधिकारियों ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों की समस्याओं को जाना जबकि इसी क्रम में लेफ्टिनेंट नाहर सिंह इंटर कॉलेज क्वार्सी,अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज,नगर पालिका इंटर कॉलेज अतरौली एवं केएसएमबी इंटर कॉलेज अतरौली का भ्रमण कार्यक्रम किया।सभी विद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय मंत्री देवेंद्र कुमार यादव ने 20 अगस्त 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आयोजित धरने प्रदर्शन में सभी को अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए कहा।जिला अध्यक्ष ऋषींद्र कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने शिक्षकों की विभिन्न उपलब्धियां को छीना है और उन्हें एकजुट होकर पुनःउन उपलब्धियां को प्राप्त करना है।जिला मंत्री मोहित जैन ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय स्तर की समस्याओं को वह लिखित रूप में जिला मंत्री तक पहुंचाएं जिससे धरने में दिए जाने वाले ज्ञापन में उनके प्रकरण को भी रखा जाएगा।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा एवं पूर्व जिला मंत्री महेश कुमार शर्मा भी भ्रमण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
[02/08, 11:25 am] Advocate Shivani Jain Aligarh: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय मेंआज से स्नातक कक्षाएं आरंभ

यूपी आजतक अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन की रिपोर्ट
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह के आदेशानुसार शुक्रवार 1अगस्त से विधिवत स्नातक कक्षाएं परिसर में शुरू हो जाएंगी।सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से कक्षाएं करने का आदेश जारी कर दिया है।विद्यार्थियों को ईमेल के माध्यम से सूचना भी दी जा चुकी है।विश्वविद्यालय परिसर में 3 जुलाई से स्नातक में बीए,बीएससी, बीकॉम,बीएससी कृषि के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है जिनमें अब तक लगभग 800 विद्यार्थी विभिन्न कोर्सों में प्रवेश ले चुके हैं।विद्यार्थियों के हित को देखते हुए कुलपति ने पंजीकरण व प्रवेश प्रक्रिया को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया है।बीकॉम बीएससी कृषि कोर्सेज में प्रवेश पहले ही पूर्ण हो चुके हैं।इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक की कक्षाएं शुरू कराना हमारी कुछ महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक था जो कल से आरंभ होने जा रही है। सभी विद्यार्थियों का स्वागत है वे निश्चित रूप से यहां से एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेंगे।
[02/08, 11:26 am] Advocate Shivani Jain Aligarh: *नगर आयुक्त का हुआ प्रयास सफल:रामघाट रोड ओएलएफ के पास ट्रैफिक व्यवस्था सुधार- ओएलएफ से स्ट्रीट वेंडर्स हुए शिफ्ट*

यूपी आजतक अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन की रिपोर्ट
*ओएलएफ के पास ट्रैफिक व स्ट्रीट वेंडर्स के अतिक्रमण को रोकने के लिए 24/7 तैनात रहेगा नगर निगम का प्रवर्तन दल*

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देशों एवं प्रयासों के फलस्वरूप रामघाट रोड स्थित अवर लेडी फातिमा स्कूल (ओएलएफ) और सैंट फिदलिस स्कूल के पास वर्षों से ट्रैफिक अव्यवस्था का कारण बन रहे स्ट्रीट वेंडर्स को एक सुव्यवस्थित वेंडिंग जोन में सफलतापूर्वक शिफ्ट कर दिया गया है।यह कदम शहरवासियों की सुविधा और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।नगर निगम द्वारा ओएलएफ स्कूल के पास अवैध रूप से अतिक्रमण कर बैठे स्ट्रीट वेंडर्स को हटाकर पराग डेरी के पास बने वेंडिंग ज़ोन में पुनर्स्थापित किया गया है।इस कार्यवाही से न केवल अवंतिका कॉलोनी व ओएलएफ मोड़ पर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हुई है,बल्कि स्थानीय नागरिकों को लंबे समय से चली आ रही परेशानी से राहत मिली है।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने स्वयं वेंडिंग ज़ोन का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि सभी वेंडर्स को व्यवस्थित ढंग से स्थान आवंटित किया गया है और वे निर्धारित स्थान से ही अपना व्यापार संचालित करें।उन्होंने स्पष्ट किया कि ओएलएफ क्षेत्र में अब किसी भी दशा में दोबारा स्ट्रीट वेंडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी

*उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह को किया निर्देशित*
इस क्षेत्र में नगर निगम का प्रवर्तन दल 24×7 राउंड-द-क्लॉक गश्त करता रहे ताकि पुनःअतिक्रमण की स्थिति न उत्पन्न हो।साथ ही,यदि कोई स्ट्रीट वेंडर इस आदेश की अवहेलना करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध न केवल कड़ी आर्थिक दंड की कार्रवाई की जाएगी बल्कि उसका सामान भी ज़ब्त किया जाएगा।

*नगर आयुक्त ने कहा*
यह केवल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं है, बल्कि रोजगार के विकल्प को संरक्षित रखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास है। अवर लेडी फातिमा व सैंट फिडेलिस जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों के सामने सड़क को साफ, सुरक्षित और जाम-मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।

*महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा*
यह कार्यवाही अलीगढ़ नगर निगम की *स्वच्छ अलीगढ़,स्वास्थ अलीगढ़* अभियान के अंतर्गत की गई है। नगर निगम के साथ सहयोग करते हुए शहर को अतिक्रमण मुक्त व सुव्यवस्थित बनाए रखने में भागीदार बनें।
[02/08, 11:28 am] Advocate Shivani Jain Aligarh: गंदगी मलवा सड़क पर डालने की सूचना पर पहुंच किया जुर्माना वसूल

यूपी आजतक अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन की रिपोर्ट
नगर निगम के नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार सुबह सहायक नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के समय दिए गए निर्देश के क्रम में मसूदाबाद चौराहे के पास रूपराम कंपलेक्स संचालक द्वारा परिसर की साफ सफाई के बाद मलबे को रोड पर डाल दिया गया था। सूचना पर एस.एफ.आई डॉ रामजी लाल ने प्रवर्तन दल की टीम के साथ मौके पर जाकर परिसर संचालक के विरुद्ध 2 केस के सापेक्ष रुपए 5000 का जुर्माना वसूल करने के साथ अवैध पार्किंग एवं रैंप आगे बढ़ाने को तत्काल तोड़ने की कार्यवाही पर सही कराते हुए कंपलेक्स मालिक द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया। अगर नहीं सही कराया गया तो एक सप्ताह बाद दोबारा कार्रवाई की जाएगी एवं भविष्य में अगर इस प्रकार के कृत को करते हुए पाया गया तो नगर निगम द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Taza Khabar