August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*

फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*

फतेहपुर02ज*अगस्त25*बिन्दकी में सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत*

🔶 अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, परिजनों ने किया हंगामा

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। रावतपुर नहर के समीप बड़े पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई।

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अबरार (पुत्र लाला) निवासी महाखेड़ा और 40 वर्षीय निसार (पुत्र गुलाब खान) निवासी श्यामपुर के रूप में हुई। दोनों थाना ललौली, जनपद फतेहपुर के रहने वाले थे। निसार और अबरार रिश्ते में बहनोई-साले थे। वे किसी काम से बाहर गए थे और वापस घर लौट रहे थे।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस जब शव उठाने पहुंची तो परिजन और ग्रामीण हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दुर्गेश दीप भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।

हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान उनके पास मिले पैन कार्ड और आधार कार्ड से की गई। थाना इंचार्ज धनंजय सरोज ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों को समझाने के बाद शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Taza Khabar