मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर: 1अगस्त 25*संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह-मीरजापुर जनपद में ऐतिहासिक उपलब्धियों का उत्सव*
मिर्जापुर*विधायक नगर, मड़िहान, मझवां, छानबे, जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
आंकाक्षात्मक विकास खण्डों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
मीरजापुर 01 अगस्त 2025- नीति आयोग भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के समूह से समृद्धि की ओर संपूर्णजा अभियान सम्मान समारोह का आयोजन विकास भवन पथरहिया के सभागार में किया गया। इस अवसर पर आंकाक्षा हाट एवं स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वनिर्मित हस्तशिल्प व अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल,विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, चेयरमैन सहकारिता जगदीश पटेल, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित आक्षांत्मक विकासखण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत जुलाई से सितंबर 2024 के मध्य आयोजित संपूर्णता अभियान आकांक्षी जिला एवं ब्लाक कार्यक्रमों के अंतर्गत एक ऐतिहासिक एवं नवाचारी पहल के रूप में सामने आया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छह प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (ज्ञमल च्मतवितउंदबम प्दकपबंजवते) में पूर्णता प्राप्त करते हुए जिलों और ब्लाकों में प्रतिस्पर्धात्मक सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना हैं।
कार्यक्रम में आंकाक्षात्मक विकास खण्ड के स्वंय सहायता समूहों के द्वारा स्वाउत्पादित एवं उपलब्धियों के उपलक्ष्य में ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एव आकांक्षा हाट प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका मा0 विधायकगण व जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भ्रमण कर अवलोकन भी किया गया।
परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ने अपने समबेधन में बताया कि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के कुशल नेतृत्व में ब्लाक अधिकारियों, स्वयं सहायता समूहों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों से जिले के आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम में पटेहरा ब्लाक ने 6 में से 3 तथा हलिया ब्लाक ने 6 में से 2 संकेतकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर सार्थक प्रतिबद्धता और नवाचार का परिचय दिया गया है। लक्ष्य पूर्ति करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को तथा जमीनी स्तर पर बहुत उत्कृष्ट काम करने वाले कार्मिकों को जनपद स्तर पर समूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया था। वोकल फार लोकल के अंतर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए विविध उत्पादों/हस्तशिल्पों को प्रदर्शित करने के लिए जनपद स्तर पर एक सप्ताह के लिए आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर विधायक नगर, मड़िहान, मझवां व छानबे तथा अध्यक्ष जिला पंचायत व जिलाधिकारी के द्वारा आंकाक्षात्मक विकास खण्डों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर विधायक नगर ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए सेनाओं की वीरता को भी सराहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिीकरण एवं आत्मनिर्भरता कों आगे बढ़ने में यह आयोजन महत्वपूर्ण साबित होगा। विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि महिला उद्यमियों एवं स्वंय सहायता समूह के महिला सदस्यों के द्वारा अपने स्वाविवेक व मेहनत से उत्पादो को प्रदर्शित किया गया है इस तरह का आयोजन से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा जिससे वे और मेहनत से कार्य करते हुए अपने स्वारोजगार को बढ़ा सकती हैं। विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या एवं विधायक छानबे रिंकी कोल ने आंकाक्षा हाट की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं व महिला कारीगरो को स्वारोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐसे कार्यक्रम सशक्त बनायेंगे। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं की आय में वृद्धि होगी जिससे वे अपना जीवन यापन कर सकेंगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सिटी मनोरमा सिंह, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इंद्र बहादुर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह पटेल, धनंजय पाण्डेय प्रतिनिधि राज्य सभा सांसद, तथा महिला एवं बाल विकास पुस्टाहार विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनआरएलएम विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी और विभागीय जिला अधिकारी/विकास खंड अधिकारी/कर्मचारी, सीएम फेलोज, फ्रंट लाइन स्टाफ भी उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या2अगस्त25*लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदकुमार नंदी पहुंचे अयोध्या।
बस्ती2अगस्त2025* दिल को झकझोरने वाला सनसनी खेज मामला आया सामने।
रुड़की2अगस्त25*उत्तराखंड के रुड़की में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़