लखनऊ1अगस्त25*महिलाओं की अश्लील रीलबाजी पर भड़कीं साध्वी ऋतंभरा,कहा-नंगे होकर,गंदे ठुमके लगाकर पैसे कमाओगे*
लखनऊ।कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिए।अब साध्वी ऋतंभरा महिलाओं की अश्लील रीलबाजी को लेकर भड़क गई हैं।साध्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वायरल वीडियो में साध्वी हिंदू महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने को लेकर बयान देते हुए कहा कि देखकर शर्म आती है।वीडियो किसी कथा कार्यक्रम का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल इस 19 सेकेंड के एक वीडियो में साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हिंदू स्त्रियां.. हे भगवान! देखकर शर्म आती है,पैसा कमाओगे तुम,नंगे होकर पैसा कमाओगे,गंदे ठुमके लगाकर,गंदे गाने गाकर,मुझे समझ नहीं आती उनके पतियों को ये स्वीकार कैसे है, उनके पिताओं को ये स्वीकार कैसे है।
बता दें कि साध्वी अपने इस बयान से एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर लोग साध्वी के इस बयान की आलोचना भी कर रहे हैं तो उनके बयान को सही बताते हुए रील बनाने वाली महिलाओं की आलोचना भी कर रहे हैं।
इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर ल
More Stories
लखनऊ2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर नगर2अगस्त25*व्हीलचेयर से मुस्कुराई ज़िंदगी, हौंसले को मिली उड़ान*
औरैया2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें