कानपुर देहात1अगस्त25*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात में 24 मध्यस्थ अधिवक्ताओं की भर्ती*
जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधायक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात में 24 मध्यस्थ अधिवक्ताओं की भर्ती की जानी है, जिसके लिए आर्हता मध्यस्थता नियमावली 2021 के अनुरूप होगी। उन्होंने बताया कि वर्णित पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने हेतु इच्छुक आवेदकगण उत्तर प्रदेश शासन न्याय अनुभाग-2 अधीनस्थ न्यायालय अधिसूचना, उत्तर प्रदेश सिविल प्रक्रिया मध्यस्थता नियमावली 2021 के अनुरूप आर्हता प्राप्त व्यक्ति अपना आवेदन नाम व वैयक्तिक विवरण के साथ दिनांक 05.08.2025 को शाम 5ः00 बजे तक निर्धारित प्रारूप व प्रपत्रों के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय कानपुर देहात में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकता है अथवा रजिस्टर डाक से भी उक्त तिथि तक प्राप्त कर सकता है, अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उपयुर्क्त के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप एवं नियमावली के लिए जनपद की वेबसाइट https://kanpurdehat.dcourts.gov.in मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in एवं माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की वेबसाइट www.nalsa.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं उन्होंने बताया उक्त पदों पर भर्ती मध्यस्थ नियमावली 2021 के अनुरूप होगी।
More Stories
कानपुर नगर2अगस्त25*व्हीलचेयर से मुस्कुराई ज़िंदगी, हौंसले को मिली उड़ान*
औरैया2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अलीगढ़2अगस्त25*शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर करेगा धरना