July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें.................

लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………..

लखनऊ30जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………....

➡लखनऊ-बिजली विभाग के अफसर फील्ड पर निकले, विद्युत उपकेंद्रों का किया निरीक्षण, बिजली व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेने के दिए निर्देश, 1912 पर शिकायत के निस्तारण के निर्देश, लखनऊ,रायबरेली,उन्नाव समेत कई शहरों में निकले अफसर, मंत्री की सख़्ती के बाद फील्ड पर निकले अफसर

➡लखनऊ – डिंपल यादव, इकरा हसन पर टिप्पणी का मामला, टिप्पणी को लेकर महिला सभा ने किया प्रदर्शन , सपा महिला सभा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, कैसरबाग थाने पहुंचकर एडीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मौलाना साजिद रशीदी की गिरफ्तारी की मांग की

➡लखनऊ विवि में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, छात्रों से मेस फीस के नाम पर 2000 की अवैध वसूली, साइकिल यात्रा से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया

➡उन्नाव -विधायक पंकज गुप्ता के साथ निकला काफिला, पंकज गुप्ता के साथ निकला बाइक का काफिला, बिना हेलमेट निकले सदर विधायक पंकज गुप्ता, MLA के साथ अन्य लोगों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

➡उन्नाव -हजारों जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी आईडी से जारी, निमादपुर CRS से 6 माह में जारी हुए प्रमाण पत्र, 6 माह में जारी हुए 5983 जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, गांव की आबादी 5200,जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र 5983 जारी, मकूर ग्राम पंचायत में 320 जन्म,मृत्यु प्रमाणपत्र जारी, केवल 6 महीने में बनाए गए 6213 सर्टिफिकेट, जनगणना निदेशालय ने DM को जांच के दिए निर्देश, फर्जीवाड़े की आशंका पर DM को जांच के दिए निर्देश, ग्राम पंचायत, सचिवों को भेजा गया नोटिस

➡लखीमपुर-अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, हादसे में एक दर्जन कांवड़िये गंभीर घायल, घायल कांवड़ियों को शाहजहांपुर रेफर किया गया, पसगवां के नेशनल हाईवे जलालपुर के पास हादसा

➡हापुड़ -दिनदहाड़े घर में बदमाशों ने लूट की, तमंचे के बल पर महिला को बंधक बनाया, एक लाख रूपये और सोने के कुंडल लूटे, लूटकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार, थाना बाबूगढ़ के गांव उप़ेड़ा का मामला

➡चन्दौली-जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, सरकारी जमीन पर कब्जे के विरोध में प्रदर्शन, ग्रामीणों ने लगाया लेखपाल, प्रशासन पर आरोप, मुगलसराय कोतवाली के हरिशंकरपुर गांव का मामला

➡बुलंदशहर-बुलंदशहर हिंसा केस में आज आएगा इंसाफ, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के हत्यारों को कोर्ट सुनाएगा सजा, 3 दिसंबर 2018 को हुई थी बर्बर घटना, आज 6 साल 5 महीने बाद कोर्ट सुनाएगा फैसला, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर किया था हमला, चौकी में की गई तोड़फोड़, वाहनों को फूंका गया था, थानेदार सुबोध सिंह को दंगाइयों ने गोली मारी थी, 44 लोगों पर दर्ज हुई थी चार्जशीट, 5 की हो चुकी मौत, आज कोर्ट सुना सकता है दोषियों को सख्त सजा

➡फिरोजाबाद-जलभराव की समस्या पर MLA का अनोखा विरोध, मुकेश वर्मा ने सड़क पर पानी में बैठ जताया आक्रोश, विधायक मुकेश वर्मा खुद जलमग्न सड़क पर बैठ गए, जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में जलभराव से लोग परेशान

➡प्रयागराज -अब्बास अंसारी से जुड़ी बड़ी खबर, इलाहाबाद HC में दोनों पक्षों की बहस पूरी, अब्बास की याचिका पर दोनों पक्षों की बहस पूरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला किया रिजर्व, अगले हफ्ते कोर्ट सुना सकती है फैसला

➡दिल्ली-राज्यसभा में जेपी नड्डा का संबोधन, गृह मंत्री उसी समय श्रीनगर गए-नड्डा, यह सरकार संवेदनशील है- जेपी नड्डा, पहलगाम की घटना निंदनीय है- नड्डा, ऐसे हमले की कल्पना भी दर्दनाक-नड्डा, ‘पहलगाम आतंकी हमला किसी को बर्दाश्त नहीं’, जो सरकार समय से निर्णय ले,वो जरुरी-नड्डा, पॉलिटिकल लीडरशिप महत्वपूर्ण होती है-नड्डा, 2004 से 2014 का समय देखें- जेपी नड्डा, 2014 से 2025 का समय देखें-जेपी नड्डा, ‘पहलगाम पर सवाल पूछने वाले गिरेबां में झांके’, श्रमजीवी बम ब्लास्ट में कोई एक्शन नहीं-नड्डा, उस समय की सरकार ने क्या किया- नड्डा, 2008 में दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट हुए-नड्डा ‘UPA सरकार में आतंक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं’

➡दिल्ली-बांके बिहारी मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा एक्शन, गोस्वामी पक्ष के वकीलों को फटकार,अवमानना की चेतावनी, तीखी टिप्पणी करते हुए CJI बीआर गवई की पीठ ने कहा, कल ही खारिज कर चुके हैं यह मामला- CJI, आज फिर उठाना बर्दाश्त नहीं,चालबाजियां बंद कीजिए-CJI, गोस्वामी परिवार के वकीलों पर कोर्ट ने जताई नाराज़गी, जस्टिस सतीश शर्मा,के.विनोद चंद्रन की मौजूदगी में दी चेतावनी, मामला दूसरी पीठ में पेश किया तो अवमानना की कार्यवाही-CJI, ऐसी प्रक्रियात्मक हेराफेरी नहीं सहेगा सुप्रीम कोर्ट-CJI

➡कन्नौज -भैंस चुराकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, पिकअप से भाग रहे बदमाशों का एक साथी पकड़ा गया, गुरसहायगंज के जलालाबाद में 5वीं बार भैंस चुराने आये थे, बदमाश शाहरुख ने पुलिस को महीना देने की कबूली बात, तालग्राम के आपराधिक किस्म के युवा चला रहे चोरी गिरोह, लगातार हो रही चोरियों के बाद अलर्ट हुए थे ग्रामीण, बदमाश के कबूलनामे के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

➡इटावा-प्रेमी जोड़ों की उपचार के दौरान मौत, प्रेमी जोड़ों ने विषाक्त पदार्थ खाया था, किशोरी की सैफ़ई पीजीआई में मौत, प्रेमी की भर्थना निजी अस्पताल में मौत, दोनों प्रेमी जोड़े भर्थना क्षेत्र के रहने वाले, प्रेमिका की कल, प्रेमी की आज मौत हुई, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का मामला

➡मेरठ – कुटी चौराहे पर सड़क बीच लगा दिए गाटर, एक गाटर मुड़ने से लगातार हो रहे हादसे, दर्जनों दुपहिया वाहन गाटर पर चढ़कर गिरे, कई कारों, एंबुलेंस के नीचे फंसा मुड़ा हुआ गाटर , तुगलक अफसर ने सड़क के बीच लगवाए गाटर, SSP ऑफिस के पीछे सिंचाई कॉलोनी रोड का मामला

➡आगरा – भारत समाचार की खबर का दमदार असर , पुल पर गड्ढे में सरिया निकलने का मामला , PWD ने नौरंगी घाट पुल की कराई मरम्मत, आगरा-फिरोजाबाद की सीमा को जोड़ता है पुल

➡चंदौली- संदिग्ध हालत में जंगल में मिला शव, दो दिनों से लापता युवक का मिला शव, शव मिलने के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी, चकिया थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡हापुड़ – BKU युवा विंग के नेतृत्व में किसानों का धरना, जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों का धरना प्रदर्शन , ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, गन्ना पेमेंट, आवारा पशु, बिजली की समस्या

➡दिल्ली- सेंट्रल रेलवे सुरक्षा पर लगातार काम कर रही , दिल्ली-मथुरा सेक्शन में कवच का काम पूरा, सेक्शन पर प्रतिदिन 160 से ज्यादा ट्रेन चलती हैं, प्रतिदिन 160 से ज़्यादा मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं, अप-डाउन दिशा में 110 मालगाड़ियां भी चलती हैं

➡इटावा- संदिग्ध हालत में छात्रा का मिला शव, छात्रा का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, कॉलेज से पढ़कर आने के बाद लगाई फांसी-परिजन, थाना बेदपुरा गांव के नगला बर्रा में हुई घटना

➡बागपत- डीएम की स्वच्छता को लेकर पहल, हाईवे किनारे गांव में गंदगी देख भड़कीं , ADO, DPRO, ग्राम सचिव, प्रधान को फटकार, सफाई कर्मियों को बुलाकर करवाई सफाई, बागपत के सिसाना गांव का मामला

➡मेरठ- वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 6 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कैप लगाकर करते थे बाइक चोरी, मास्टर चाबी से तोड़ते थे वाहन का लॉक, दूसरों क्षेत्रो में बेचा करते थे बाइक,स्कूटी, चोरों से 6 बाइक,4 स्कूटी, चाबी बरामद, लोहियानगर पुलिस को मिली सफलता.

➡सोनभद्र- सो रही किशोरी को सांप ने डसा, हुई मौत,परिजन झाड़-फूंक में उलझे, इलाज में देर, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, परिजनों में कोहराम, मां का रोकर बुरा हाल, विढमगंज थाना क्षेत्र के बिलासपुर की घटना

➡देहरादून – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रशासन का छापा, पीपीपी मोड पर चल रहे केंद्रों पर छापेमारी, जिला प्रशासन ने एक साथ मारा छापा, DM ने जाखन पीएचसी का किया निरीक्षण, डीएम ने मरीजों से बातचीत कर जाना हाल

➡देहरादून- प्रदेश में धर्मांतरण कानून पर सीएम धामी सख्त, धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाएगी सरकार, उत्तराखंड सनातन की पुण्य भूमि भी है- CM धामी,‘डेमोग्राफी में बदलाव की कोशिश सख्ती से रोकी जाए’, कुछ दिनों से धर्मांतरण के मामले फिर आए- सीएम, धर्मांतरण कानून में प्रावधान किया जा रहा है- सीएम

➡दिल्ली- बीजेपी देश भर में तिरंगा यात्रा निकालेगी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तिरंगा यात्रा निकालेगी, 10 से 14 अगस्त तक निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, देश के हर मंडल में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, पीएम मोदी के संसद भाषण का प्रचार होगा
हर घर, प्रतिष्ठान पर फहराया जाएगा तिरंगा, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस निकलेगा, हर राज्य में कमेटी गठित एक संयोजक, तीन सदस्य, राष्ट्रीय संयोजन की ज़िम्मेदारी सुनील बंसल को
———————————————————————————

Taza Khabar