कानपुर देहात29 जुलाई25*नवागत जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।*
नवागत जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने कोषागार में रखे स्टांप तथा खातों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवम् कोषागार के अधिकारियों व कर्मचारियों से औपचारिक परिचय भी प्राप्त किया।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की विकास योजनाओं एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करना उनकी कार्यशैली का मुख्य आधार होगा। जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।कार्यभार ग्रहण के समय मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद, उप जिलाधिकारी गण, तहसीलदार,कोषागार अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*