कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर29जुलाई25*मंधना से अयोध्या दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी
कानपुर नगर*बस में लगभग 64 श्रद्धालु सवार थे,हादसे के दौरान लगभग बीस श्रद्धालु घायल हो गए
मंधना से बस में सवार होकर पहले श्रद्धालु बाराबंकी के लोधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे
लोधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे थे
श्रद्धालुओं का आरोप हाईवे पर लहराते हुए बस चल रहा था ड्राइवर, तेज रफ्तार के चलते पलटी बस
बस पलटनें की सूचना पर मौके पर पहुंची रौनही पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा
घटना लखनऊ अयोध्या हाइवे पर रौनही के सत्तीचौरा के निकट की है
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*