July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या29जुलाई25*जल जीवन मिशन की टंकी की बाउंड्री वॉल गिरी

अयोध्या29जुलाई25*जल जीवन मिशन की टंकी की बाउंड्री वॉल गिरी

अयोध्या29जुलाई25*जल जीवन मिशन की टंकी की बाउंड्री वॉल गिरी

2.34 करोड़ से बनाई जा रही टंकी,1 साल में ही हो गई क्षतिग्रस्त

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुल्लापुर के मानापुर में जल जीवन मिशन के ग्रामीण पेयजल योजना के तहत निर्मित पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल घटिया निर्माण सामग्री के कारण मात्र एक वर्ष के अंदर पहली ही बारिश में ही ढह गई। यह टंकी 2 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही थी।
टंकी का निर्माण ग्राम पंचायत दुल्लापुर के मवई चौराहा, महराजताल, मानापुर में पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया था।टंकी से अभी तक घरों में पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है।
प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने बताया कि टंकी की बाउंड्री वॉल निर्माण के समय लगाई जा रही घटिया किस्म की सामग्री पर रोक लगाई थी परंतु ठेकेदार के मनमाने रवैये के चलते घटिया सामग्री से ही निर्माण कार्य करवा दिया।जिसके चलते एक वर्ष के अंदर ही बाउंड्रीवाल धराशाही हो गई।उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन खुदाई से ग्राम पंचायत के सभी मजरों की इंटरलॉकिंग, खड़ंजा सहित सभी मार्गो को छतिग्रस्त कर दिया है।जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस बाबत
निर्माण एजेंसी के नोडल अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बगल की मिट्टी के दबाव की वजह से बाउंड्री वॉल गिर गई है।कार्य योजना के समय बॉक्सिंग की परमिशन नहीं मिल पाई थी इसलिए मिट्टी की पिटाई नहीं हो सकी थी। अभी कार्यपूर्ण होने में 1 साल का समय है समय के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Taza Khabar