July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 29जुलाई 25 *खाद्य एवं औषधि विभाग की छापेमारी से हड़कंप*

मिर्जापुर: 29जुलाई 25 *खाद्य एवं औषधि विभाग की छापेमारी से हड़कंप*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर: 29जुलाई 25 *खाद्य एवं औषधि विभाग की छापेमारी से हड़कंप*

मिर्जापुर*आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के आदेश एवं
जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 29.07.2025 को श्रावण मास में आम
जनमानस को सूरक्षित खाद्य एवं पेय प्रदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटी खाद्य पदार्थो की विकी पर
रोकथाम हेतु डॉ मंजुला सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन कार्यवाही के तहत जनपद मीरजापुर के विभिन्न क्षेत्रों से दूण्ध एव दूण्ध उत्पाद, मिठाइयों व मसाले सहित खाद्य पदार्थों के कुल 15 नमूने संग्रहीत कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया
गया है जिसकी प्रयोगशाला से जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006
के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही संचालित की जाएगी। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रतिष्ठान में
साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखने एवं लाईसेंस / पंजीकरण प्रतिष्ठान में दृश्यमान स्थल पर प्रदर्शित करने, ढक्कनदार डस्टबिन का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही प्रतिष्ठान में पायी गयी
कमियों को ससमय पूरा न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया
गया। सा्थ ही खाद्य सचल मोबाइल प्रयोगशाला के माध्यम से कावड़ियो, श्रद्वालूओं व आमजनमान को
जागरूक भी किया गया। नमूना कार्यवाही व जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त
(खाद्य-II डा० मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य रुरक्षा अधिकारी नरेश नारायन झा व खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण
राजेश मौर्य, संदीप कुमार श्रीवास्तव, भइयालाल प्रजापति, ओंकारनाथ यादव, संदीप
कुमार सिंह व रविशेखर कुशवाहा उपस्थित रहें।

Taza Khabar