लखनऊ28जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[28/07, 8:24 am] +91 81716 60000: यूपी के बाराबंकी जनपद के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को रात 2 बजे भगदड़ मच गई
यह भगदड़ जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हुई
घटना के दो लोगों की मौत हो गई, 29 लोग घायल हैं
जानकारी के अनुसार बंदरो की उछल कूद के दौरान बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड के ऊपर गिरा और करेंट आने लगा उसी दौरान मची भगदड़ में 2 लोगो की मौत हो गई
[28/07, 9:49 am] +91 81888 99938: लखनऊ
पंचायत चुनाव से पहले होगा नगरीय सीमाओं का विस्तार-
लगेगी मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में रोक
पंचायत चुनाव से पहले नगरीय क्षेत्रों का विस्तार होगा
आदेश 1-2 अगस्त तक जारी हो जाएगा – सूत्र
पंचायतीराज विभाग ने 21 मई को आदेश जारी किया है,नए नगर निकायों के गठन, सीमा विस्तार पर रोक लगाई थी,राज्य निर्वाचन ने 11 जुलाई को कार्यक्रम जारी किया,मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का कार्यक्रम जारी किया,97 नए नगर निकायों के गठन, 107 के सीमा विस्तार के प्रस्ताव पेंडिंग,सरकार की ओर से इस पर अंतिम निर्णय नहीं आया।
[28/07, 9:49 am] +91 81888 99938: लखनऊ
संदिग्ध परिस्थितियों में 2 साल के मासूम की मौत
मां ने सौतेले बाप पर 2 साल के बेटे की हत्या का लगाया आरोप
खुद सौतेले बाप ने बच्चे की तबियत बिगड़ने पर ले गया था प्राइवेट हॉस्पिटल
प्राइवेट हॉस्पिटल से बच्चे को रिफर किया गया था लोहिया अस्पताल
लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को किया मृत घोषित
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को मर्चरी में रखवाया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मासूम बच्चे की मौत का राज
गोमतीनगर थाना क्षेत्र के बड़ी ज़ुगौली का मामला
2 महीने पहले ही जगन्नाथ और नंदनी ने की थी शादी
दोनों की ये दूसरी शादी थी, पहली शादी से भी दोनों की संतानें है
घरवालों की माने तो आरोपी जगन्नाथ को नंदनी से बच्चों से चिढ़ थी
इसी वजह से एक बेटे और एक बेटी को उसकी दादी के पास भेज दिया था
[28/07, 9:49 am] +91 81888 99938: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिनांक 28 जुलाई 2025 को अपने सरकारी आवास 5- कालिदास मार्ग लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जन-समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए ।
[28/07, 9:50 am] +91 81888 99938: दो दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचेंगे सीएम-
दोपहर लगभग 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी,सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी,विकास कार्य, कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक,पीएम दौरे को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी,2 अगस्त को पीएम मोदी का प्रस्तावित है काशी दौरा,पीएम के कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम,सावन में काल भैरव, काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे।
[28/07, 9:50 am] +91 81888 99938: केन्द्रीय विद्यालय की आठवीं कक्षा के छात्रों को अभी तक किताबें मयस्सर नही हुई.
नतीजा PT1 एक्जाम पोस्पोन्ड कर दिये गये है.
3 साल पहले नई शिक्षा नीति आने के बाद हर साल किताबें बदल रही है. सभी किताबें अक्टूबर के बाद तक मिल पाती है. देश के हुक्मरान बाजार में किताबों के इंतजाम के बजाय विदेश यात्राओं और हिन्दू ऐजेन्डा चलाने में बिजी है.
पिछले दिनों इस स्कूल के नाम के आगे पीएमश्री भी लिख दिया गया. मगर नाम बदलने से व्यवस्थाऐं नही बदली.
[28/07, 9:51 am] +91 81888 99938: लखनऊ
वर्टिकल इंटरेक्शन कोर्स कार्यक्रम में DGP राजीव कृष्ण होंगे शामिल,यूपी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस में कार्यक्रम,अलग-अलग राज्यों के IPS अफसर भी होंगे शामिल,आज सुबह 9.45 बजे कार्यक्रम होगा।
[28/07, 9:52 am] +91 81888 99938: *बाराबंकी हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुःख किया प्रकट*
*सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त*
*बंदरों के कूदने से टूटा था बिजली का तार*
*सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की*
*सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता के दिए निर्देश*
[28/07, 9:52 am] +91 81888 99938: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-
“हमें फिर से सोने की चिड़िया नहीं बनना है, बल्कि हमको शेर बनना है”
‘भारत का अनुवाद नहीं हो सकता… भारत की पहचान और सम्मान भारत में ही है… पहचान खो देंगे तो सुरक्षा और सम्मान नहीं मिलेगा’
[28/07, 11:09 am] +91 81888 99938: दवा को बना रहे ज़हर! खांसी की सिरप कोडीन से तैयार हो रहा नशा, नेपाल-बांग्लादेश में धड़ल्ले से हो रही तस्करी
दिल्ली से लेकर लखनऊ और नेपाल-बांग्लादेश तक फैला जहर का नेटवर्क
तस्करों ने कोडीनयुक्त खांसी की दवाओं (Cough Syrup) को नशे का ज़रिया बना दिया है। दिल्ली के मेडिकल मार्केट से बड़ी मात्रा में सिरप की खेप खरीदकर उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए नेपाल और बांग्लादेश भेजी जा रही है। इन सिरपों का मेडिसिन के नाम पर दुरुपयोग करते हुए इसे नशे की लत में बदला जा रहा है।
तस्करों का ट्रांजिट रूट – दिल्ली से बांग्लादेश तक
दवाएं पहले दिल्ली के कश्मीरी गेट, चांदनी चौक व सदर बाजार जैसे थोक बाजारों से खरीदी जाती हैं।
फिर लखनऊ, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर होते हुए नेपाल व बांग्लादेश तक पहुंचाई जाती हैं।
एक सिरप दिल्ली में 100 रु. में तो नेपाल-बांग्लादेश में 500 रु. तक बिकता है।
लगातार हो रही तस्करी की पकड़
8 अप्रैल 2024: 10,500 कोडीन सिरप की बोतलें बहराइच बॉर्डर से बरामद
30 मई 2024: गोंडा में 3,750 बोतलें बरामद
25 सितंबर 2024: लखनऊ में 4,500 बोतलें पकड़ी गईं
लखनऊ से 3 से 4% मेडिकल शॉप्स से हो रही है तस्करी!
DRI व अन्य एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में मेडिकल शॉप्स के जरिये हर महीने 3-4% खेप गायब हो जाती है
बिना डॉक्टर की पर्ची के सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद बेधड़क बिक रही है
तरीके और बहाने
फर्जी रजिस्ट्रेशन, नकली डॉक्युमेंट बनाकर सप्लाई
जेनरिक दवा के नाम पर ब्रांडेड सिरप तस्करी
एक ही प्रिस्क्रिप्शन से बार-बार खरीदी
झोलाछाप डॉक्टरों के नाम पर भारी मात्रा में बिक्री
DRI, पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की रिपोर्ट में खुलासा
2024 में अब तक दर्जनों खेपों को रोका गया है
कई एजेंसियों को संदेह है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का हाथ है
कोडीन युक्त सिरप का किशोरों और युवाओं में नशे के रूप में इस्तेमाल बढ़ा
[28/07, 11:10 am] +91 81888 99938: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “आज बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए 1000 से अधिक तीर्थयात्री रवाना हुए. देशभर से तीर्थयात्री यहां पर आए हुए हैं. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. अब तक 3.77 लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पूरी कर चुके हैं. मैं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समर्पित प्रयास करने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन का आभारी हूं.”
[28/07, 11:10 am] +91 81888 99938: जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की तो लंका जल गई – संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले बोले किरेन रिजिजू।
[28/07, 11:11 am] +91 81888 99938: पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि भारत को निशाना बनाने वाले दुश्मनों और आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं है. दुनिया को भारत की ताकत का अहसास होना चाहिए.
[28/07, 11:12 am] +91 81888 99938: उत्तर प्रदेश के रामपुर में 15 दिन बाद पुलिस ने कब्र से सलमा का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहाँ के एक मदरसे के इमाम बशीर अहमद पर अपनी पत्नी सलमा की हत्या
का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों का दावा है कि बशीर ने सलमा को तेजाब
पिलाया और सूजे से गोदकर उसकी हत्या की है।
15 दिन बाद पुलिस ने कब्र से सलमा का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका की 7 साल की बेटी ने अपने मामा को घटना की पूरी
जानकारी दी थी, जिसके बाद मामला सामने आया है। परिजनों ने बशीर पर
दहेज उत्पीड़न, अफेयर और यौन शोषण के भी आरोप लगाए हैं। छत्तीसगढ़
पुलिस के अनुरोध पर रामपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने शव
को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच तेज कर दी है।
[28/07, 11:21 am] +91 81888 99938: दिल्ली अपडेट
ऑपरेशन सिंदूर पर आज से संसद में चर्चा
दोनों सदनों में कुल 16-16 घंटे चर्चा होगी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 बजे लोकसभा में बोलेंगे,गृहमंत्री अमित शाह भी चर्चा में शामिल होंगे,विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अनुराग ठाकुर बोलेंगे,निशिकांत दुबे भी इस चर्चा में शामिल होंगे,पीएम मोदी भी चर्चा में शामिल हो सकते हैं,कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी लोकसभा में बोलेंगे,प्रियंका गांधी, गौरव गोगोई लोकसभा में बोलेंगे,कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया,चर्चा के दौरान लोकसभा में रहने के दिए निर्देश
सुबह 11 बजे शुरू होगी लोकसभा की कार्यवाही
चर्चा के लिए समाजवादी पार्टी को 65 मिनट आवंटित,अखिलेश यादव और राजीव राय लोकसभा में बोलेंगे,ऑपरेशन सिंदूर पर अखिलेश यादव आज बोलेंगे,NCP की तरफ से सुप्रिया सुले लोकसभा में बोलेंगी,JDU से ललन सिंह लोकसभा में चर्चा में शामिल होंगे
कल से राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी,राजनाथ सिंह, एस जयशंकर राज्यसभा में कल बोलेंगे,दोनों सदनों में इस विषय पर 16 घंटे चर्चा होगी,लोकसभा में आज और कल ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा,राज्यसभा में मंगलवार और बुधवार को चर्चा होगी।
[28/07, 11:21 am] +91 81888 99938: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि पूर्वी यूपी में बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल रही है। वहीं पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश दर्ज की जा रही है। आज भी चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में भी बारिश जोर पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पश्चिमी यूपी में मानसूनी गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इसके बाद पूर्वी यूपी में भी इसके बढ़ने के आसार हैं। जिससे आने वाले दिनों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी में बारिश का जोर देखने को मिलेगा। यहां कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया है। यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़ और मथुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
घगर्जन-वज्रपात का अलर्ट
बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, संभल, सहारनपुर, शामली, एटा, बदायूं और बरेली।
पूर्वी यूपी में कब होगी बारिश?
आईएमडी के अनुसार यूपी में 29 जून से पूर्वी हिस्से में भी मानसूनी गतिविधियां तेज होने का अनुमान है। जिसके प्रभाव से कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश के कारण तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकती है। जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो सकती है।
[28/07, 11:21 am] +91 81888 99938: दिल्ली:पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तेज प्रताप यादव द्वारा महुआ सीट से निर्दलीय लड़ने के ऐलान पर कहा, “मैं न तो तेज प्रताप का प्रवक्ता हूं और न ही किसी भी तरह से उनसे जुड़ा हूं। हर व्यक्ति चुनाव लड़ने या पार्टी बनाने के लिए स्वतंत्र है। विचारधाराएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन भाजपा का विरोध करने वाले पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ है… तेज प्रताप एक व्यक्ति के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ लोग भावनाओं में बहकर उन्हें वोट दे सकते हैं, क्योंकि वह लालू यादव के बेटे हैं, लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।”
[28/07, 11:21 am] +91 81888 99938: मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर के कारण ऋषभ पंत सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी पुष्टि की है। पंत की जगह पांचवे टेस्ट मैच के लिए नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। यह निर्णायक टेस्ट मैच 31 जुलाई, 2025 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
[28/07, 11:22 am] +91 81888 99938: शादी के बाद पार्टनर को धोखा देने में दिल्ली दूसरे नंबर पर
ये रिपोर्ट ग्लोबल डेटिंग साइट एशले मैडिसन ने जारी की है
जिसमें 20 शहरों की लिस्ट में दिल्ली को दूसरे पायदान पर रखा गया है
तमिलनाडु का शहर कांचीपुरम इस लिस्ट में टॉप पर है
[28/07, 11:23 am] +91 81888 99938: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमें बोलते और लिखते समय भारत को ही भारत ही रखना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि देश की पहचान को बनाए रखना अत्यंत जरूरी है ताकि उसका सम्मान कायम रहे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार (27 जुलाई 2025) को कहा कि भारत को ताकतवर और आर्थिक रूप से सशक्त बनने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को अपने विकाश के साथ-साथ आत्मनिर्भरता पर जोर देना होगा. कोच्चि में राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया केवल आदर्शों का ही नहीं, बल्कि ताकत का भी सम्मान करती है. इसलिए भारत को अपनी ताकत बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे.
भारत को शक्तिशाली बनाना चाहिए
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “भारतीय शिक्षा त्याग और दूसरों के लिए जीने की भावना सिखाती है. शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो किसी व्यक्ति को किसी भी स्थित में अपने दम पर जीने की क्षमता प्रदान करे. जो चीज स्वार्थ को बढ़ावा देती है, वह सच्ची शिक्षा नहीं हो सकती. भारत एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है और इसका अनुवाद नहीं होना चाहिए. हमें बोलते और लिखते समय भारत को भारत ही रखना चाहिए.”
भारत की पहचान बनाए रखना जरूरी: मोहन भागवत
संघ प्रमुख ने कहा, अगर आप अपनी पहचान को खो देते हैं, तो आपके बाकी गुणों का कोई महत्व नहीं रहेगा. दुनिया में न तो आपको सम्मान मिलेगा और न ही सुरक्षा. यह एक स्पष्ट नियम है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी देश की पहचान को बनाए रखना जरूरी है ताकि उसे सम्मान मिल सके.
शिक्षा से स्वतंत्रता और योगदान बढ़े
आरएसएस प्रमुख ने शिक्षा के उद्देश्य पर भी विस्तार से बात की. उन्होंने कहा, “शिक्षा के माध्यम से लोगों को स्वतंत्र रूप से रहने और समाज में योगदान करने के लिए सक्षम बनाया जाना चाहिए. शिक्षा केवल स्कूली शिक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें घर और समाज का वातावरण भी अहम भूमिका निभाता है.
राष्ट्रीय विकाश की दिशा और गति निर्धारित करेगी
आरएसएस प्रमुख ने समाज से अपील कि वह इस बात पर विचार करें कि जिम्मेदार और आत्मविश्वासी भविष्य पीढ़ियों के पालन-पोषण के लिए किस प्रकार के वातावरण की जरूरत है. उन्होंने शनिवार (26 जुलाई 2025) को यह कहा था कि भारतीय दर्शन पर आधारित शिक्षा प्रणाली सामाजिक सुधार और राष्ट्रीय विकाश की दिशा और गति निर्धारित करेगी.
[28/07, 11:23 am] +91 81888 99938: लखनऊ
पत्नी की ईंट से कूचकर हत्या मामला-
पति ने हत्या की, अब पति का शव मिला
आरोपी पति का पेड़ से लटका मिला शव,रविवार की शाम पति ने पत्नी की हत्या की,माल इलाके में पकरा बाजार का मामला।
[28/07, 11:23 am] +91 81888 99938: Lucknow
दिल्ली के मौलाना साजिद रशीदी के द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर सपा नेता ने दी FIR की तहरीर
मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर
सपा कार्यकर्ता एख़लाक़ का कहना मौलाना साजिद रशीदी ने ना सिर्फ उनकी पार्टी की सांसद बल्कि एक महिला का भी अपमान किया है
अमर्यादित टिप्पणी कर पूरे मुस्लिम समाज को शर्मसार किया है।
अब देश संविधान से चलेगा। महिला का अपमान टोपी वाला करें या फिर तिलक वाला कार्रवाई सब पर होनी चाहिए।
मौलाना का यह बयान महिला के सम्मान पर हमला है।
[28/07, 11:25 am] +91 81888 99938: फरीदाबाद में बॉयफ्रेंड दीपक संग ओयो होटल में रुकी प्रेमिका शीबा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। प्रेमी दीपक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
10 साल से रिलेशन में थी…
शीबा ICICI बैंक में काम करती थी। वह 10 साल से दीपक संग रिश्ता निभा रही थी। अब वह शादी का दबाव बना रही थी। ऐसे में दीपक ने उसे रास्ते से हटा दिया।
दूसरे धर्म की थी, कैसे शादी करता…
शीबा की माँ रज़िया ने FIR कराई थी। जिसके बाद दीपक पकड़ा गया। उसने पुलिस को बताया की शीबा दूसरे धर्म की थी.. में उसे पत्नि क़े रूप में कैसे स्वीकार करता। वह हर दिन शादी की दबाव बनाती थी। मज़बूरी में उसे मारना पड़ा।
[28/07, 11:25 am] +91 81888 99938: आगरा
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट खुलासा मामला-
पुलिस पूछताछ में हर रोज हो रहे कई खुलासे,गिरोह सदस्यों से पुछताछ में कई सोशल मीडिया एकाउंट की जानकारी मिली,पुलिस के रडार पर इंस्टाग्राम-फेसबुक की 100 रिवर्ट आईडी,अवैध धर्मांतरण कर युवक, युवतियों को इंस्टाग्राम, फेसबुक के ग्रुप से थे जोड़ते,हर किसी की एक आईडी का बदला हुआ था नाम, जरूरी होता था रिवर्ट लिखना,धर्मांतरण के बाद हर किसी की होती थी एक अलग पहचान,गिरोह के पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर बनी आईडीयों में एक्टिविटी हुई बंद,इन आईडी से किसी तरह के कमेंट और वीडियो पोस्ट नहीं किए जा रहे,आईडी बनाने वाले देश से बाहर के है कई लोग,100 से अधिक आईडिया चिन्हित कर जांच में जुटी पुलिस।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए