August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतक26जुलाई2025*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज25 जुलाई को हुडा सिटी पार्क,रोहतक  में हुई

रोहतक26जुलाई2025*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज25 जुलाई को हुडा सिटी पार्क,रोहतक  में हुई

संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा

रोहतक26जुलाई2025*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज25 जुलाई को हुडा सिटी पार्क,रोहतक  में हुई

रोहतक*संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की मीटिंग आज25 जुलाई को हुडा सिटी पार्क,रोहतक  में हुई । मीटिंग की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह, सत्यवान ,और मास्टर सतीश ने संयुक्त तौर पर की । मीटिंग में  मोर्चा ने भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किए जा रहे मुक्त व्यापार समझौतों के खिलाफ विरोध करने का ऐलान किया ।
• 13 अगस्त को इन मुक्त व्यापार समझौतों के खिलाफ सभी जिला/ तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन और मोदी – ट्रंप के पुतले दहन किए जाएंगे ।
• भाजपा सरकार द्वारा लागू की जा रही स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ 31 अगस्त को नरवाना में राज्यस्तरीय कन्वेंशन की जाएगी ।
• मोर्चा ने आज प्रदेश के कई जिलों में सैकड़ों गांवों में जलभराव की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की और सरकार से जलभराव के क्षेत्रों में पानी की निकासी करने, क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल नुकसान दर्ज करने और किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजे देने,खाद की किल्लत को दूर कर किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की मांग,10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया है ।
• मोर्चा ने आज मीटिंग में ,बीमा के मुद्दे पर लोहारू और बाढ़डा में धरने पर बैठे किसानों , आईएमटी रोजका मेव के किसानों के धरने और पीजीआई रोहतक के आंदोलनरत कर्मचारियों का समर्थन किया है

मीडिया को जानकारी देते हुए संयुक्त किसान  मोर्चा हरियाणा के नेताओं ने कहा कि ट्रंप सरकार कृषि क्षेत्र में भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते करना चाहती है जो आने वाले समय में भारत के किसानों को उजाड़ कर रख देगा । अगर सरकार डेयरी क्षेत्र में ये समझौते करती है तो 8 करोड़ लोग जिनका जीवन यापन आज पशुपालन से जुड़ा हुआ वो पूरी तरह चौपट हो जाएंगे और विकसित देशों का दूध और दूध से बने उत्पाद यहां के बाजार में आ जाएंगे,जो यहां की स्थानीय बाजार को खत्म करेगा  इन समझौतों का पूरे देश में किसान विरोध कर रहे है । संयुक्त किसान मोर्चा पूरे हरियाणा में कृषि और किसान को उजाड़ने वाले इन कृषि समझौतों के खिलाफ गांव गांव जाकर प्रचार करेंगे,और 13 अगस्त को सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रंप और मोदी सरकार के पुतले दहन किए जाएंगे ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक में बिजली संशोधन कानून के माध्यम से बिजली महकमे को निजी हाथों में सौंपने और प्रदेश में स्मार्ट मीटर योजना को लागू करने का विरोध किया है पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान बिजली केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जो हरियाणा में कह रहे है कि ठीक चलने वाले मीटरों को बदलकर
स्मार्ट और रिचार्ज मीटर लगाएं जाएंगे सरकार का ये निर्णय किसान आंदोलन के निलंबन के समय किए गए वायदे के खिलाफ और किसानों से विश्वासघात है मोर्चा ने आज बैठक में ऐलान किया है कि प्रदेश के किसी भी गांव में मीटर नहीं बदलने दिए जाएंगे । और इसके खिलाफ 31 अगस्त को नरवाना में कन्वेंशन कर कर घोषणा की जाएगी ।
संयुक्त किसान मोर्चा ने आज बैठक में भिवानी और दादरी के किसानों के जो बकाया 350 करोड़ बीमा क्लेम में किए गए फर्जीवाड़े का विरोध किया है और बीमा क्लेम जारी करने की मांग को लेकर लोहारू और बाढ़डा  किसानों के धरने /पड़ाव का समर्थन किया है । इसके साथ ही आई एम टी रोजका मेव में जमीन अधिग्रहण में धोखे से किए गए एग्रीमेंट को रद्द करने के खिलाफ चल रहे आंदोलन का समर्थन किया है । मोर्च में बैठक में पीजीआई रोहतक के आंदोलनरत कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से  उनके मुद्दों को हल करने की मांग की है ।
बैठक में मोर्चा ने खाद की कमी को दूरी कर किसानों को खाद उपलब्ध करवाने,जलभराव के क्षेत्रों में पानी की निकासी के प्रबंध तेज कर  स्थाई समाधान करने ,किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा देने ,नुकसान को दर्ज करने  के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने की मांग की है

इस मौके पर बैठक में जोगेंद्र नैन, रणवीर मलिक,सुरेश कोथ,विकास सीसर, कुलदीप पूनिया, डॉ सुखदेव जम्मू,हरजिंदर नानूआना,रवि आजाद ,प्रेम गहलावत,कर्मबीर दहिया,रणधीर धामड,हाफिज सिराजुद्दीन,बलबीर सिंह,कुलदीप ढांडा,धर्मपाल बडाला,जयकरण मांडोठी,करनैल सिंह,रमेश चंद्र कंडेला,राजीव मलिक,निर्भय , दीन मोहम्मद नंबरदार आदि शामिल रहे।

जारीकर्ता
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा
8950130208

Taza Khabar