प्रतापगढ़24जुलाई25*जेठवारा रजबहा में मिला लावारिस नवजात शिशु*
प्रतापगढ़ ।।मान्धाता प्रतापगढ़ जनपद के थाना जेठवारा क्षेत्रांतर्गत जेठवारा रजबहा के आस-पास नहर के झाड़ियों वृहस्पतिवार को भ्रमण पर निकले कुछ लोगों को किसी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। लोग जब नजदीक पहुंचे तो वहां पर एक लावारिस अवस्था में पड़ा नवजात शिशु रो रहा था, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस मनीष कुमार यादव द्वारा नवजात शिशु को इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
नवजात शिशु की नाल भी नहीं कटी थी। नहर की झाड़ियों में पड़ा होने के कारण शिशु पर चीटियां लगने लगी थी। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ कहावत को चरितार्थ करते हुए।
भ्रमण पर निकले नागरिक इस नवजात के लिए फरिश्ता साबित हुए। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, नवजात शिशु को इस तरह लावारिस फेंकने वाली मां की पुलिस तलाश कर रही है।
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*