कानपुर नगर24जुलाई25*उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट से करीब 161 पुलिसकर्मी पिछले छह महीनों से गायब चल रहे हैं।
इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि गायब हुए ये पुलिसकर्मी न तो अपने एड्रेस पर सिन्धुर्दशीखों ही अपने गांवों में।यहां तक कि इनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा है। इन पुलिसकर्मियों में कई कुंभ मेले में ड्यूटी के बाद से और कई 6 महीने से लापता हैं।
कौन-कौन लापता है?
41 पुलिसकर्मी अलग-अलग ड्यूटी पर जाने के बाद से ‘गुम’ हैं। उत्तरप्रदेश:- महाकुंभ ड्यूटी पर गए
कार्रवाई के बाद से डिसलोकेट है।
39 पुलिस वाले विभागीय कार्रवाई के बाद
34 पुलिसकर्मी छुट्टी लेने के बाद से गैरहाजिरला!
27 पुलिस वाले बीमारी की छुट्टी लेकर गए पर वापस नहीं लौटे।
20 पुलिसकर्मी छह महीने बाद भी गैर जिले से वापस नहीं आए।
दो नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं
उत्तरप्रदेशः महाकंभ ड्यूटी पर गए पुलिस प्रशासन की ओर से इन सभी लापता पुलिसकर्मियों को दो बार नोटिस भी भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक दूसरीन तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने UP पुलिस हेडक्वार्टर को भी सूचना दे दी है।
कार्रवाई एवं खोजबीन करने के बजाय आशा और निराशा पर कायम है बड़े-बड़े अफसर इन सिपाहियों के प्रति ऊपर से आरोप लगा रहे हैं सोर्स लेकर आएंगे नौकरी बहाल हो जाएगी कितनी हादसे पर बात है उत्तर प्रदेश के लिए
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिना बताए लंबी छुट्टियों पर जाने वाले पुलिसकर्मी वापस आने पर अक्सर गंभीर बीमारी या किसी बड़े अधिकारी की चिट्ठी लेकर आते हैं, जिसके बाद उनकी नौकरी बहाल हो जाती है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त25* आजादी का 79 वां स्वतंत्रता दिवस जोश खरोश के साथ मनाया गया
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25 * विधिक साक्षरता क्लब स्थापित विद्यालयों में अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया बिहार 15 अगस्त 25* आजादी का उत्सव , स्वतंत्रता दिवस :-2025*