भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर24जुलाई25*भागलपुर शहर में आज शनि देव भगवान जी का कलश शोभायात्रा निकाला
भागलपुर बिहार में आज शनि देव महाराज के जन्म दिवस के उत्सव पर आज गौशाला से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 500 से ऊपर महिलाएं अपने माथे पर कलश लेकर कोतवाली चौक, खलीफा बाग, वैरायटी चौक होते हुए स्टेशन चौक और अंत उन्होंने देवी बाबू का धर्मशाला में किया ।
यह यात्रा सुबह 11:00 बजे आरंभ होकर दिन के 2:00 बजे समाप्त हुई ।
शोभा यात्रा का संचालन प्रकाश चंद्र शर्मा एवं सत्यनारायण प्रसाद ने किया। प्रकाश चंद्र शर्मा शनिदेव मंदिर के कर्ताधर्ता एवं मुख्य पुजारी श्री परमेश्वर आनंद उर्फ काला बाबा के सुपुत्र हैं ।
शोभा यात्रा का शुभआरंभ गौशाला से डॉक्टर बिना यादव और नागरिक विकास समिति की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा शाह के द्वारा झंडा दिखाकर किया गया।
शोभायात्रा में शनि भगवान का चरण पादुका पालकी पर रखकर चार लोग ले जा रहे थे जो की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।शोभा यात्रा में इनके अलावा श्री संजय शर्मा ,राकेश रंजन केसरी, संजय जयसवाल, मोहन केडिया, एस पासवान, धर्मेंद्र शर्मा ,मानिक शाह , जगदीश चंद्र मिश्रा ,राहुल शर्मा, वंदना देवी और श्वेता भारती भी थी।
कल सुबह 5:00 बजे शनि महाराज को 151 किलो सरसों तेल एंव गुलाब के फूल से अभिषेक किया जाएगा ।चना अमृत एवं छप्पन भोग भी लगाए जाएंगे।
कल शाम को संध्या 7:00 बजे से ” जागरण की रात भक्तों के साथ ” भक्ति संगीत का कार्यक्रम सुनील मिश्रा एवं उनके टीम के द्वारा किया जाएगा जिसका मंच संचालन राकेश रंजन केसरी के द्वारा किया जाएगा ।शाम के 7:00 बजे से लोगों के आने तक भंडारा भी किया जा रहा है।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।