भागलपुर24जुलाई25*मायागंज अस्पताल में तोड़फोड़ पर अब होगी सख्ती, दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई और वसूला जाएगा जुर्माना
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JLNMCH) में मरीज की मौत के बाद अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ या हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनसे सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई भी की जाएगी।
मंगलवार को JLNMCH के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा और अस्पताल प्रबंधक डॉ. अभिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी। डॉ. अभिलेश कुमार ने कहा, यह अस्पताल गंभीर मरीजों का इलाज करता है। हम पूरी कोशिश करते हैं कि हर मरीज को बेहतर इलाज मिले, लेकिन कई बार हालात ऐसे होते हैं कि मरीज को नहीं बचाया जा सकता। ऐसी स्थिति में कुछ लोग भावनाओं में बहकर अस्पताल में तोड़फोड़ कर बैठते हैं, जो न केवल गलत है बल्कि गैरकानूनी भी है।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की संपत्ति जनता की होती है और उसका नुकसान पूरे समाज का नुकसान होता है। अगर कोई तोड़फोड़ करेगा तो उससे नुकसान की भरपाई की जाएगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, डॉ. अभिलेश ने चेतावनी दी।
वहीं, प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि डॉक्टर अपने स्तर से पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन इलाज के बावजूद यदि किसी मरीज की जान नहीं बचती तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, गुस्से में आकर तोड़फोड़ करने से न सिर्फ अस्पताल को नुकसान होता है, बल्कि इससे अन्य मरीजों की सुविधाएं भी प्रभावित होती हैं। किसी एक की गलती का खामियाजा बाकी मरीजों को भी भुगतना पड़ता है।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):