मेरठ23जुलाई25*साहब! मेरी पत्नि मुझे मरवा देगी?
सपा नेता संग आँख लड़ा रही… मेरा हाथ तोड़ा, अब कहती है मरवा डालूंगी, जान बचाने की गुहार
UP : मेरठ में नीले ड्रम और मेघालय हनीमून ट्रिप के खूनी खेल की चर्चाओं के बीच आए दिन पत्नी प्रताड़ित पतियों के किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर में उजागर हुआ है। यहां पति आशीष निवासी पनकी अपनी पत्नी और उसके सपा नेता प्रेमी से दो बार बुरी तरह पिटने के बाद अपना ही घर छोड़ कर भाग गया। जान बचाने के लिए वह अपनी मां और भाई के साथ रह रहा है। उसे डर है कि कभी भी उसकी हत्या हो सकती है। अब वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा। वहां डीसीपी से जान बचाने की फरियाद की। उसने कहा, सर.. पत्नी का सपा नेता से इश्क है। दो बार प्रेमी संग मिलकर बीवी मुझे पीट चुकी है। मेरा हाथ तोड़ दिया, जिसमें प्लेट डलवानी पड़ी। अब पत्नी कह रही है कि पुलिस तेरी कोई मदद नहीं करेगी। अब तुझे पीटूंगी नहीं, मरवा ही डालूंगी।
#poorhusband
More Stories
अयोध्या23जुलाई25*मुहावरा बाजार में शराब की दुकानों के सामने वाहनों के खड़ा होने से लगता है रोज जाम,
कानपुर नगर23जुलाई25*वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर 500 से अधिक विविध प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
लखीमपुर खीरी23जुलाई25*मूकबधिर बच्चों की स्कूल चलो रैली