July 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

कौशाम्बी22जुलाई25*जन शिक्षण संस्थान के अलवारा केंद्र में स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र अलवारा में कौशल विकास के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनभागीदारी के अंतर्गत स्वच्छता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम कि शुरुआत संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह एवं फील्ड ऑफिसर राजू शुक्ला, द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छता गोष्ठी एवं साफ-सफाई के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वच्छता न केवल हमारे वातावरण को सुरक्षित रखती है, बल्कि यह अनेक बीमारियों से बचाव का मूल उपाय भी है। प्रशिक्षुओं को अपने घर, कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी गई।इसके पश्चात स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, योग और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को रोगों से बचाव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के सरल उपाय भी सिखाए गए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने शपथ लिया कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षिका मधु सिंह एवं केंद्र की छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.