August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*

मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*

वाहिनी मुख्यालय 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर मे पुलिस लाईन मिर्ज़ापुर, चंदौली, बलिया से आरक्षी नागरिक पुलिस का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षणार्थी के रूप मे वाहिनी मे अपनी आमद अंकित कराए प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर सेनानायक नैपाल सिंह के निर्देशन एवं उपस्थिति मे आरटीसी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, पीसी मुहीब, पीसी अभिषेक, पीसी विपिन वर्मा एवं वाहिनी के अन्य अधिकारियो द्वारा वाहिनी मुख्य प्रवेश द्वार पे स्वागत किया गया एवं पुलिस परिवार मे सम्मलित होने क़ी बधाई दी गईं उसके पश्चात् नामिनल रोल फार्म भराकर लम्बाई, वजन एवं सीने का माप कराया गया तत्पश्चात प्रशिक्षणार्थीयो को जलपान कराने के उपरांत उनको आवंटित बैरको मे भेजा गया।

Taza Khabar