हरियाणा19जुलाई25*एडीजी बिहार का बयान, अन्नदाता किसान की तौहीन-चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन।
हरियाणा से दिनेश सिंह की खास खबर यूपीआजतक
हरियाणा*भारतीय किसान यूनियन नैन एडीजी बिहार के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है और 20 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा की दिल्ली की मीटिंग में हम इस बात को प्रमुखता से उठाएंगे । एडीजी बिहार ने देश के अन्नदाता किसान को खीरा ककडी, कीड़े मकोड़े समझ रखा है,शायद वो ये भूल गए हैं कि सरकार आपको जो बेतन देती वो भी अन्नदाता किसान की बदौलत ही है, बरना सबके सब भूखों मर जाओगे। ये जो बड़े बड़े बोल बोल रहे हो वो भी अन्नदाता किसान की ही देन है,और आप हो कि किसान को ही उल्टा सीधा बोलने लगे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*