कानपुर नगर18जुलाई25*शुक्ला गंज से अटल घाट तक गंगा पथ सड़क मार्ग और रिवर फ्रंट की बनेगी डी पी आर
————————————————
कानपुर नगर*कानपुर के विकास की दिशा में सरकार की प्राथमिकता के अंतर्गत वी आई पी रोड पर बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए गंगा नदी के तट पर शुक्लागंज पर नए बनने वाले सेतु से संबद्ध करते हुए अटल घाट तक लगभग ९ किलोमीटर का ४ लेन सड़क मार्ग पटना गंगा पथ की तर्ज पर रिवर फ्रंट को संयुक्त करते हुए निर्माण की महत्वपूर्ण परियोजना की डी पी आर बनाए जाने हेतु सेतु निगम के अधिकारियों को आयुक्त विजयेंद्र पण्डियन ने निर्देश दिए है
आयुक्त ने बताया कि कानपुर की इस बहु उद्देशीय परियोजना के अध्यन के लिए समन्वयक नीरज श्रीवास्तव के साथ लोक निर्माण विभाग,सिंचाई विभाग,सेतु निगम,और के डी ए और नगर निगम के अधिकारियों ने पटना गंगा पथ रिवर फ्रंट का भ्रमण किया और उस परियोजना के आधार पर कानपुर के लिए गंगा मार्ग और रिवर फ्रंट परियोजना के लिए उक्त समिति ने संस्तुति दी और एन जी टी इत्यादि के प्रविधानों को ध्यान में रख प्रस्ताव बनाया ,जो कानपुर के लिए विजन २०५० के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं में सम्लित करते हुए शासन को प्रेषित की गई ,शासन द्वारा निरंतर की जा रही समीक्षा में इस योजना की डी पी आर शासन ने माँगी है उसी के क्रम मे कानपुर रिवर फ्रंट तथा गंगा पथ परियोजना की डी पी आर बनाने के लिये सेतु निगम को कहा है जिसका समन्वय नीरज श्रीवास्तव करेंगे डी पी आर जल्दी और सार्थक बने इसके लिए समन्वयक नीरज श्रीवास्तव पटना परियोजना के निर्माण विभाग बिहार सड़क विकास निगम और योजना के कंसलटेंट से आवश्यक इनपुट्स लेने का कार्य करेंगे
More Stories
हरिद्वार19जुलाई25*एडवोकेट संगीता बंसल ने ऑल इंडिया वर्ल्ड का एक व्यापार आयोग बनाया है
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ
*गोंडा19जुलाई25* का “करोड़पति बाबू” बेनकाब*